मुरादाबादः उत्तर प्रदेश सरकार ने अब उन गाड़ियों पर एक्शन लेने की ठान ली है, जिन गाड़ियों पर शान दिखाने के लिए वाहन मालिक अपनी जाति लिखवा देते हैं. जाती के नाम पर अपनी शान दिखाने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए शासन के निर्देश पर मुरादाबाद पुलिस ने सोमवार को ऐसे वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की.
वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखना पड़ा भारी
जहां देश मे लोग जाती के भेदभाव को खत्म करने की बात करते हैं. लेकिन लोग अपने वाहनों पर ब्राह्मण, क्षत्रिय, जाट, गुर्जर, खां साहब, अंसारी, सकलैनी, सैनी आदि जैसे जातियां लिखावा कर अपनी शान दिखाते हैं. अब ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए केंद्र सरकार ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद मुरादाबाद में भी जाति लिखी गाड़ी वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.
वाहन मालिकों के जानिए तर्क
वाहन स्वामी अपनी शान दिखाने के लिए जाति सूचक शब्द या चिन्ह अंकित करा लेते हैं. दिल्ली के रहने वाले सैनी के कार में उनकी जाति लिखी थी. जब उनसे पूछा गया कि यह वाहन किसका है और सैनी जाती क्यों लिखवाया है. इस पर वाहन स्वामी ने कहा कि जाति हमारा ट्रेड मार्क है. कहीं किसी मुसीबत में फंस जाने पर लोग मदद करने के लिए आगे आ जाते हैं.
वाहनों पर जाति लिखवाने वालों के खिलाफ अभियान
मुरादाबाद के फव्वारा चौराहे पर पुलिस ने उन वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जिसने अपने वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखवाए थे. सरकार के निर्देश के बाद पुलिस एक्शन में दिखी और ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
'आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई'
टीएसआई अनिल त्यागी ने बताया कि पहले हेल्मेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती थी. लेकिन परिवहन विभाग के आदेश के बाद उन वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं. जिन्होंने अपने वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखवाया है. अनिल त्यागी ने बताया अभी तीन चालान काटे गये हैं. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.