ETV Bharat / state

मुरादाबाद पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार - मुरादाबाद में नकली सीमेंट फैक्ट्री का खुलासा

यूपी के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने मझोला थाना क्षेत्र में नकली सीमेंट कंपनी का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

थाना मझोला.
थाना मझोला.
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 4:55 AM IST

मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने की एक फैक्ट्री का खुलासा किया है. नामी कम्पनी के नाम पर तैयार किये जा रहे सीमेंट को बड़े पैमाने पर बाजार में बेचा जा रहा था. कम्पनी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने नकली फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां तैयार सीमेंट के कट्टे और नामी कम्पनी के रेपर बरामद किए गए. पुलिस ने तैयार सीमेंट और उपकरण को बरामद कर फैक्ट्री में ताला लगा दिया है. साथ ही दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मझोला थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में शुक्रवार शाम पुलिस ने एक सीमेंट कम्पनी के अधिकारियों की शिकायत पर छापेमारी की. इस दौरान जन्नत बाग मौहल्ले में सीमेंट फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ. पुलिस को देखते ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर और संचालक मौके से फरार होने में कामयाब रहे, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में मौजूद सीमेंट और मशीनों को बरामद कर कब्जे में ले लिया.

पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कम्पनियों के सीमेंट में मिलावट कर नए कट्टे तैयार किये जा रहे थे और बाद में इन कट्टों पर नामी कम्पनियों के रेपर लगाकर बाजार में बेचने के लिए भेज दिए जाते थे. फैक्ट्री में सीमेंट को कट्टों में भरने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जाता था. हैरानी की बात यह की नकली सीमेंट बनाने की यह फैक्ट्री आबादी वाले क्षेत्र में चल रही थी. इसके बावजूद पुलिस को इसकी भनक नहीं लग पाई.

सीमेंट कम्पनी के अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने मझोला थाने में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मुकदमें में नामजद किये गए हाजी नासिर और शकील कटघर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर के रहने वाले है और लम्बे समय से नकली सीमेंट बनाने का काम कर रहे थे. पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट, ट्रेडमार्क एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू करने के साथ ही फरार अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है.

एसओ मझोला राकेश कुमार के मुताबिक दोनों फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने की एक फैक्ट्री का खुलासा किया है. नामी कम्पनी के नाम पर तैयार किये जा रहे सीमेंट को बड़े पैमाने पर बाजार में बेचा जा रहा था. कम्पनी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने नकली फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां तैयार सीमेंट के कट्टे और नामी कम्पनी के रेपर बरामद किए गए. पुलिस ने तैयार सीमेंट और उपकरण को बरामद कर फैक्ट्री में ताला लगा दिया है. साथ ही दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मझोला थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में शुक्रवार शाम पुलिस ने एक सीमेंट कम्पनी के अधिकारियों की शिकायत पर छापेमारी की. इस दौरान जन्नत बाग मौहल्ले में सीमेंट फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ. पुलिस को देखते ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर और संचालक मौके से फरार होने में कामयाब रहे, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में मौजूद सीमेंट और मशीनों को बरामद कर कब्जे में ले लिया.

पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कम्पनियों के सीमेंट में मिलावट कर नए कट्टे तैयार किये जा रहे थे और बाद में इन कट्टों पर नामी कम्पनियों के रेपर लगाकर बाजार में बेचने के लिए भेज दिए जाते थे. फैक्ट्री में सीमेंट को कट्टों में भरने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जाता था. हैरानी की बात यह की नकली सीमेंट बनाने की यह फैक्ट्री आबादी वाले क्षेत्र में चल रही थी. इसके बावजूद पुलिस को इसकी भनक नहीं लग पाई.

सीमेंट कम्पनी के अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने मझोला थाने में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मुकदमें में नामजद किये गए हाजी नासिर और शकील कटघर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर के रहने वाले है और लम्बे समय से नकली सीमेंट बनाने का काम कर रहे थे. पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट, ट्रेडमार्क एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू करने के साथ ही फरार अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है.

एसओ मझोला राकेश कुमार के मुताबिक दोनों फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.