ETV Bharat / state

चुनाव लड़ने के लिए रिश्तेदार के यहां की लूट, 5 गिरफ्तार - robbery at doctor house

मुरादाबाद पुलिस ने डॉक्टर के यहां हुई लूट का खुलासा करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर के रिश्तेदार ने प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.

मुरादाबाद में डॉक्टर के यहां लूट
मुरादाबाद में डॉक्टर के यहां लूट
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:46 PM IST

मुरादाबाद: पुलिस ने 10 फरवरी को मैनाठेर थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के यहां हुई लूट का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से 3 लाख 65 हजार रुपये नकद सहित सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर के रिश्तेदार ने प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.

10 फरवरी की रात मैनाठेर थाना क्षेत्र में होम्योपैथिक डॉक्टर जय वंश के घर में घुसकर हथियार बंध बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूट कर फरार हुए बदमाश डॉक्टर के घर से करीब 40 हजार रुपये और 45 तोला सोना लेकर फरार हो गए थे. बदमाशों ने डॉक्टर दंपत्ति के साथ मारपीट भी की थी. पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया था. पुलिस को इसमें बड़ी कामयाबी मिली जिसमे पुलिस ने पांच बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है.

करीबी रिश्तेदार निकला लूट का मास्टर माइंड
डॉक्टर दंपत्ति को बंधक बनाकर लूट की घटना को एक करीबी रिश्तेदार राकेश ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था. आरोपी राकेश संभल जनपद में एक हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. आरोपी राकेश ने बताया कि प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए उसे रुपये की आवश्यकता थी. इसलिए लिए उसने डॉक्टर जय वंश के यहां लूट की घटना को अंजाम दिया था.

बदमाशों के पास से बरामद हुआ सामान
बदमाशों के पास से बरामद हुआ सामान


पकड़े गए बदमाशों से बरामद हुआ सामान
डॉक्टर के घर से बदमाश करीब चालीस हजार रुपये और 45 तोले सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने बदमाशों के पास से 3 लाख 65 हजार रुपये नकद, 4 सोने की चूड़ियां, 4 सोने की अंगूठी, 2 चांदी की अंगूठी, 2 सोने की चेन, 1 जोड़ी सोने के टॉप्स, 2 जोड़ी चांदी के टॉप्स, 1 जोड़ी सोने के बिछुए, 1 जोड़ी चांदी के बिछुए आदि तीन 315 बोर के अवैध तमंचे, 6 जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किए हैं. लूट में गए 45 तोले सोने के आभूषण में अभी पुलिस सत प्रतिशत माल की बरामदगी नहीं कर पाई है. पुलिस पूछताछ कर सत प्रतिशत माल की बरामदगी का प्रयास कर रही है.

एसपी देहात विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि "10 फरवरी को एक डॉक्टर दंपत्ति को बंधक बनाकर बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था, जिसमे पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. राकेश ने अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूट गए नकदी और आभूषण बरामद किया गया है. पूरे माल की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

मुरादाबाद: पुलिस ने 10 फरवरी को मैनाठेर थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के यहां हुई लूट का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से 3 लाख 65 हजार रुपये नकद सहित सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर के रिश्तेदार ने प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.

10 फरवरी की रात मैनाठेर थाना क्षेत्र में होम्योपैथिक डॉक्टर जय वंश के घर में घुसकर हथियार बंध बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूट कर फरार हुए बदमाश डॉक्टर के घर से करीब 40 हजार रुपये और 45 तोला सोना लेकर फरार हो गए थे. बदमाशों ने डॉक्टर दंपत्ति के साथ मारपीट भी की थी. पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया था. पुलिस को इसमें बड़ी कामयाबी मिली जिसमे पुलिस ने पांच बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है.

करीबी रिश्तेदार निकला लूट का मास्टर माइंड
डॉक्टर दंपत्ति को बंधक बनाकर लूट की घटना को एक करीबी रिश्तेदार राकेश ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था. आरोपी राकेश संभल जनपद में एक हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. आरोपी राकेश ने बताया कि प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए उसे रुपये की आवश्यकता थी. इसलिए लिए उसने डॉक्टर जय वंश के यहां लूट की घटना को अंजाम दिया था.

बदमाशों के पास से बरामद हुआ सामान
बदमाशों के पास से बरामद हुआ सामान


पकड़े गए बदमाशों से बरामद हुआ सामान
डॉक्टर के घर से बदमाश करीब चालीस हजार रुपये और 45 तोले सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने बदमाशों के पास से 3 लाख 65 हजार रुपये नकद, 4 सोने की चूड़ियां, 4 सोने की अंगूठी, 2 चांदी की अंगूठी, 2 सोने की चेन, 1 जोड़ी सोने के टॉप्स, 2 जोड़ी चांदी के टॉप्स, 1 जोड़ी सोने के बिछुए, 1 जोड़ी चांदी के बिछुए आदि तीन 315 बोर के अवैध तमंचे, 6 जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किए हैं. लूट में गए 45 तोले सोने के आभूषण में अभी पुलिस सत प्रतिशत माल की बरामदगी नहीं कर पाई है. पुलिस पूछताछ कर सत प्रतिशत माल की बरामदगी का प्रयास कर रही है.

एसपी देहात विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि "10 फरवरी को एक डॉक्टर दंपत्ति को बंधक बनाकर बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था, जिसमे पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. राकेश ने अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूट गए नकदी और आभूषण बरामद किया गया है. पूरे माल की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.