मुरादाबादः आईसीसी वर्ल्ड कप 19 नवंबर को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस फाइनल मैच को लेकर पूरे देश की निगाहें लगी हुई है कि कौन मैच जीतेगा. क्रिकेट प्रेमियों को भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रिका का हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर देश की निगाहें टिकी हुई हैं. ऐसे में मोहम्मद शमी के बचपन से कोच रहे बदरूद्दीन ने उम्मीद है कि शमी मैच में बेहतर प्रदर्शन कर टीम को वर्ल्ड कप का मैच जिताएं.
मुरादाबाद जिगर कॉलोनी के रहने वाले बदरूद्दीन भारतीय टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी के बचपन से कोच रहे हैं. बदरूद्दीन टीएमयू में अपनी एक एकेडमी चलाते है. उनके एकेडमी से 3 अन्य खिलाड़ी मोसिन खान लखनऊ टीम से आईपीएल (IPL) खेल रहा है. आर्यन जुगाल और शिवम वर्मा अंडर 19 में वर्ल्डकप खेल चुका है. शिवम शर्मा लगातार आगे बढ़ रहा है. कोच बदरूद्दीन को 19 नवंबर को होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में मोहम्मद शमी से क्या उम्मीदें हैं. आइये जानते हैं शमी को कोच बदरूद्दीन ने क्या कहा...
- आपके शिष्य मोहम्मद शमी ने इतिहास रचा है कैसा लग रहा है ?
बहुत खुशी की बात है कि आपका कोई भी स्टूडेंट आपका इतना जबरदस्त परफॉर्मेंस करे, खासकर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में और सेमीफाइनल जिताए, शमी की परफॉर्मेंस से बहुत खुशी है. इस खुशी को बयान करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है.
- शमी की शुरुआती ट्रेनिंग आपके पास हुई, किस तरीके से आप उसको सिखाते थे ?
मोहम्मद शमी शुरुआत से ही बहुत ही शांत स्वभाव का लड़का रहा है. वह बहुत ही ज्यादा मेहनती रहा है, देखो बच्चे तो बहुत सारे होते हैं, कुछ बच्चे अलग होते हैं, उन्हीं अलग लड़कों में से वह भी एक लड़का था, क्योंकि जितनी मेहनत उसने की है, यदि इतनी मेहनत कोई बच्चा कर ले, तो वह जरूर सक्सेस हो जाएगा.
- शमी से आपकी बातचीत कब हुई ?
हां मेरी बात टूर्नामेंट के दौरान कई बार हुई, शमी ने कहा कि वह लगातार अच्छा कर रहा है, टीम भी अच्छा कर रही है तो इस साल हम वर्ल्ड कप जीत रहे हैं.
- शमी ने जितने भी मैच अभी तक खेले, तो क्या कभी ऐसा लगा कि उसमें कोई कमी रह गई है, कोई सलाह देते हैं या लगता है कि वह बहुत अच्छा खेल रहा है, अब जरूरत नही है ?
सलाह देने की जरूरत ही नहीं रह गई है, देखिए इतना अच्छा कर रहा है कि 5-5 विकेट 4-4 विकेट टूर्नामेंट में ले रहा है. 7 विकेट लिए और क्या करना चाहते हैं हम उससे, वनडे मैच में किसी भी तेज गेंदबाज ने भारत की तरफ से एक साथ विकेट नहीं लिए हैं.
- कभी शमी से मुलाकात होती है?
जब भी टूर्नामेंट खत्म होता है तो वह यहां आता है, कभी मैं उससे मिलने उसके फार्म हाउस जाता हूं, दोनों के बीच आना-जाना लगा रहता है. टूर्नामेंट के दौरान भी फोन पर बात होती रहती है, टूर्नामेंट के समय मैं डिस्टर्ब नहीं करता, क्योंकि टूर्नामेंट पर पूरा ध्यान लगाना पड़ता है. वह वहां पर अच्छा कर रहा है. हमें कुछ कहने और करने की जरूरत ही नहीं है.
- शमी भारतीय टीम का बड़ा खिलाड़ी है, आपका स्टूडेंट है, उसके बाद उनके व्यवहार में कभी कोई बदलाव देखने को मिला ?
मुझे कभी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला, इतने साल हो गए हैं, जब भी आता है तो अच्छे से मिलता है. मैं उसके यहां जाता हूं तो बहुत इज्जत मिलती है, यह मेरे लिए गर्व की बात है कि वह इतना बड़ा खिलाड़ी और उसके व्यवहार में आज तक कोई भी बदलाव नहीं आया है.
- शमी के बाद और भी बच्चों को क्रिकेट के लिए तैयार कर रहे हैं?
बहुत सारे खिलाड़ी हैं, मोहसिन खान एक लड़का लखनऊ की तरफ से आईपीएल खेला. उससे मुझे बहुत उम्मीद है कि आने वाले टाइम में एक और खिलाड़ी इंडिया को मिलेगा. शिवम शर्मा, आर्यन जुगल वर्ल्ड कप अंडर-19 खेल चुके हैं. ये दोनों भी बहुत अच्छे खिलाड़ी है. और भी कई लड़के निकल कर आ रहे हैं, यह सब मेरे ही शिष्य हैं.
- फाइनल को लेकर शमी से क्या उम्मीद है?
सात विकेट से ज्यादा क्या उम्मीद करूं, उससे मैं चाहता हूं कि एक स्पेल सेमी फाइनल जैसा ही और चाहिए, जिससे हम वर्ल्ड कप घर लेकर आएं. आप और हम और सारा भारत जश्न में डूब जाए.
- शमी पर गर्व महसूस होता है?
शमी के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, पूरा देश खुशी मना रहा है. उसके ऊपर मीम्स बन रहे हैं कि सेमीफाइनल नहीं यह शमी फाइनल था. इससे बड़ी खुशी की क्या बात हो सकती है मेरे लिए. मेरे पास तारीफ करने के लिए शब्द नहीं हैं.
यह भी पढे़ं- महिला कांस्टेबल ने सिपाही पति को प्रेमिका संग कमरे में अय्याशी करते पकड़ा, फिर हुआ ये