ETV Bharat / state

मुरादाबादः राज्यमंत्री गुलाब देवी ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Feb 29, 2020, 12:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी बोर्ड परीक्षा के केंद्रों पर औचक निरीक्षण करने पहुंची. केंद्रों पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की लाइव रिकार्डिंग देखी और साथ ही नकल माफिया के पकड़ें जाने पर सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही.

राज्य मंत्री ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
राज्य मंत्री ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

मुरादाबाद: जिले में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने शनिवार को बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. जनपद के बिलारी, कुंदरकी और शहर क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्रों में पहुंची. राज्य मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नकल रोकने के कड़ें इंतजाम करने के निर्देश दिए.

राज्य मंत्री ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण.

राज्य मंत्री गुलाब देवी परीक्षा केंद्रों पर किया निरीक्षण
प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने आज बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान राज्य मंत्री ने परीक्षा केंद्रों में लगाये गए सीसीटीवी कैमरों की लाइव रिकार्डिंग देखी. राज्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. गुलाब देवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नकलविहीन परीक्षा कराना सरकार की प्राथमिकता है. इसका ही असर है कि अब तक हजारों छात्र नकल न होने के चलते परीक्षा छोड़ने पर मजबूर हुए है.


नकल माफियाओं के हौसले हुए पस्त
प्रदेश के पूर्वांचल में परीक्षा पेपर आउट होने और बड़ी संख्या में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों ने परीक्षा देने के सवाल पर राज्यमंत्री शिक्षा विभाग का बचाव करती नजर आई. गुलाब देवी के मुताबिक सरकार के कड़ें कदमों के चलते नकल माफियाओं के हौसले पस्त है. पूर्वांचल में नकल माफियाओं पर गैंग्स्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का हवाला भी दी. राज्य मंत्री ने कहा कि जो भी परीक्षा में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करेंगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


अन्य केंद्रों का भी करेंगी निरीक्षण
राज्य मंत्री शनिवार की दोपहर बाद मुरादाबाद जनपद में दूसरी पाली की परीक्षा का भी निरीक्षण करेंगी. राज्य मंत्री के निरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी पहले से ही अधिकारियों को है इसलिए परीक्षा केंद्रों पर पूरी तैयारी की गई है.

इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद: लाखों रुपये की नशीली दवाइयां बरामद, मेडिकल संचालक गिरफ्तार

मुरादाबाद: जिले में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने शनिवार को बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. जनपद के बिलारी, कुंदरकी और शहर क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्रों में पहुंची. राज्य मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नकल रोकने के कड़ें इंतजाम करने के निर्देश दिए.

राज्य मंत्री ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण.

राज्य मंत्री गुलाब देवी परीक्षा केंद्रों पर किया निरीक्षण
प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने आज बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान राज्य मंत्री ने परीक्षा केंद्रों में लगाये गए सीसीटीवी कैमरों की लाइव रिकार्डिंग देखी. राज्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. गुलाब देवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नकलविहीन परीक्षा कराना सरकार की प्राथमिकता है. इसका ही असर है कि अब तक हजारों छात्र नकल न होने के चलते परीक्षा छोड़ने पर मजबूर हुए है.


नकल माफियाओं के हौसले हुए पस्त
प्रदेश के पूर्वांचल में परीक्षा पेपर आउट होने और बड़ी संख्या में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों ने परीक्षा देने के सवाल पर राज्यमंत्री शिक्षा विभाग का बचाव करती नजर आई. गुलाब देवी के मुताबिक सरकार के कड़ें कदमों के चलते नकल माफियाओं के हौसले पस्त है. पूर्वांचल में नकल माफियाओं पर गैंग्स्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का हवाला भी दी. राज्य मंत्री ने कहा कि जो भी परीक्षा में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करेंगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


अन्य केंद्रों का भी करेंगी निरीक्षण
राज्य मंत्री शनिवार की दोपहर बाद मुरादाबाद जनपद में दूसरी पाली की परीक्षा का भी निरीक्षण करेंगी. राज्य मंत्री के निरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी पहले से ही अधिकारियों को है इसलिए परीक्षा केंद्रों पर पूरी तैयारी की गई है.

इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद: लाखों रुपये की नशीली दवाइयां बरामद, मेडिकल संचालक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.