मुरादाबाद: पीएम मोदी द्वारा 5 अप्रैल को देशवासियों से 09 मिनट तक घर की लाइट बंद करके दीप जलाकर देश का मनोबल बढ़ाने का आह्वान किया गया था, जिसके बाद लोग रोशनी के जरिये कोरोना की जंग जीतने का संकल्प लेते नजर आए. जिले में भी पीएम की अपील का असर देखने को मिला. लोग रात 9 बजे से पहले ही घरों के बाहर रोशनी करते नजर आए. वहीं जिले के कटघर क्षेत्र स्थित तमिलनाडु के प्रवासी मजदूरों की कॉलोनी में भी प्रधानमंत्री की अपील का जबरदस्त असर देखने को मिला.
कटघर क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की इस कॉलोनी में वैसे तो हर वक्त लॉकडाउन का असर दिखता है, लेकिन रविवार 5 अप्रैल को पीएम मोदी की अपील पर ठीक रात 9 बजते ही कॉलोनी में दिए जगमगाने लगे. इस दौरान लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नजर आये. प्रवासी मजदूरों ने भी कोरोना को हराने के लिए हर हाल में लॉकडाउन का पालन करने और देश को एकजुट रहने की अपील की.
तमिल कॉलोनी में रहने वाले परिवार तमिलनाडु के रहने वाले हैं और पिछले काफी सालों से यहां रह रहे हैं. कबाड़ बीनने का काम करने वाले इन मजदूरों के पास आजकल काम नहीं है. लिहाजा रोजी-रोटी की चिंता भी लगी रहती है.
वहीं लॉकडाउन शुरू होने के बाद खाने की समस्या होने पर ईटीवी भारत ने प्रवासी मजदूरों की मदद का आह्वान किया था, जिसके बाद कॉलोनी में मदद पहुंची. रविवार को दियों की रोशनी में कॉलोनी के लोग काफी खुश नजर आए.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन का दंश: नदी से सिक्के निकालकर मजदूर कर रहा परिवार का गुजारा