ETV Bharat / state

बिजली विभाग की लापरवाही से ट्रांसफार्मर की चपेट में आया 6 वर्षीय मासूम, हालत गंभीर - 6 YEAR KID GOT ELECTROCUTED

kid got electrocuted: बिजली विभाग की लापरवाही से 6 साल का मासूम करंट की चपेट में आ गया. बच्चे का इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
ट्रांसफार्मर की चपेट में आया 6 वर्षीय मासूम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 8:19 AM IST

मेरठ: जिले के हापुड़ रोड थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन कालोनी स्थित एक बच्चे के साथ दर्दनाक घटना हुई है. 6 साल के मासूम को ट्रांसफार्मर ने अपनी चपेट में ले लिया. बच्चा करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया. बच्चे की चीख पुकार सुनकर परिजनों ने बच्चे को किसी तरह बचाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

लोहियानगर थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा क्षेत्र की निवासी गुलफाम अपने 6 साल के मासूम और अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्तेदार मौसी के यहां आया हुआ था. गुलफाम का 6 साल का बेटा मोहम्मद अरहान अपनी दूसरी मौसी शहजादी के घर खेलने गया हुआ था. खेलते-खेलते मासूम कुत्ते को देखने के चक्कर में गली में रखे एक खुले बिजली के ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया.

इसे भी पढ़े-बरेली में बारिश के कारण बड़ा हादसा, करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत

बच्चे की चीखें सुनकर मौसी शहजादी और आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह मासूम को ट्रांसफॉर्मर से दूर किया और मेरठ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां बच्चे का इलाज चल रहा है. बच्चा बुरी तरह झुलस गया है. अरहान के पिता गुलफाम का आरोप है, कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. अरहान के पिता का कहना है, कि ट्रांसफॉर्मर को बिजली विभाग द्वारा खुले में रखा हुआ है, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ.

अरहान के इलाज के दौरान उसके पिता ने बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें आरोप लगाया गया है, कि विभाग ने सुरक्षा उपायों की अनदेखी की. जिसके कारण यह घटना हुई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में थाना प्रभारी सुभाष चंद्र गौतम का कहना है, कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. परिवार द्वारा बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़े-कन्नौज में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से 20 से ज्यादा लोग झुलसे, 15 मिनट तक घरों में दौड़ता रहा करंट - kannuj news

मेरठ: जिले के हापुड़ रोड थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन कालोनी स्थित एक बच्चे के साथ दर्दनाक घटना हुई है. 6 साल के मासूम को ट्रांसफार्मर ने अपनी चपेट में ले लिया. बच्चा करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया. बच्चे की चीख पुकार सुनकर परिजनों ने बच्चे को किसी तरह बचाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

लोहियानगर थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा क्षेत्र की निवासी गुलफाम अपने 6 साल के मासूम और अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्तेदार मौसी के यहां आया हुआ था. गुलफाम का 6 साल का बेटा मोहम्मद अरहान अपनी दूसरी मौसी शहजादी के घर खेलने गया हुआ था. खेलते-खेलते मासूम कुत्ते को देखने के चक्कर में गली में रखे एक खुले बिजली के ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया.

इसे भी पढ़े-बरेली में बारिश के कारण बड़ा हादसा, करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत

बच्चे की चीखें सुनकर मौसी शहजादी और आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह मासूम को ट्रांसफॉर्मर से दूर किया और मेरठ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां बच्चे का इलाज चल रहा है. बच्चा बुरी तरह झुलस गया है. अरहान के पिता गुलफाम का आरोप है, कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. अरहान के पिता का कहना है, कि ट्रांसफॉर्मर को बिजली विभाग द्वारा खुले में रखा हुआ है, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ.

अरहान के इलाज के दौरान उसके पिता ने बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें आरोप लगाया गया है, कि विभाग ने सुरक्षा उपायों की अनदेखी की. जिसके कारण यह घटना हुई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में थाना प्रभारी सुभाष चंद्र गौतम का कहना है, कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. परिवार द्वारा बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़े-कन्नौज में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से 20 से ज्यादा लोग झुलसे, 15 मिनट तक घरों में दौड़ता रहा करंट - kannuj news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.