ETV Bharat / state

'मेरा फोन हीं नहीं उठाते', राहुल गांधी ने रायबरेली में क्यों कहीं ये बात? - RAHUL GANDHI

Rahul Gandhi in Raebareli: रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने दिशा की मीटिंग में की थी कॉल. फोन न उठने पर डीएम से जताई नाराजगी.

mp-rahul-gandhi-ask dm in raebareli lok sabha  disha meeting why my phone is not picking up latest
रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे राहुल गांधी. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 8:15 AM IST

Updated : Nov 6, 2024, 8:46 AM IST

रायबरेलीः सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को रायबरेली (Raebareli) पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने दिशा की मीटिंग में भी भाग लिया. इस मीटिंग में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा के दावों को पोल खोलकर रख दी.


दिशा की मीटिंग में पहुंचे थे: दरअसल राहुल गांधी दिशा की मीटिंग में भाग ले रहे थे. इस दौरान डीएम हर्षिता माथुर विकास योजनाओं के बंडल खोले गए. महिला संरक्षण और सुरक्षा योजना का बिंदु उठा. इस पर डीएम हर्षिता माथुर ने तमाम योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर और महिला संरक्षण पर बोलना शुरू किया. उन्होंने बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के तहत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामले आए, जिनका निस्तारण किया गया. सीधे सेंटर पर इसी अवधि के दौरान 1506 मामले आए और सभी का निस्तारण किया गया.

mp-rahul-gandhi-ask dm in raebareli lok sabha  disha meeting why my phone is not picking up latest
रायबरेली की दिशा की मीटिंग में राहुल गांधी ने लिया था भाग. (photo credit: etv bharat)

ये उपलब्धियां गिनाईं: 766 मामलों का फालोअप किया गया. इसमें 137 का निस्तारण हो चुका है. डीएम ने बताया कि जिले में मिशन शक्ति 0.5 और वन स्टाप सेंटर के जरिए महिला सुरक्षा और संरक्षण की कवायद की जा रही है. इतना सुनने के बाद राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से डायल 181 को कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ. इस पर वह हंस पड़े और बोले कि 'मेरा फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी, इसे देखिए'.

बता दें कि सांसद राहुल गांधी मंगलवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर थे. उन्होंने कई विकास योजनाओं के शिलान्यास के साथ ही शहीदों को नमन भी किया था. इसके बाद वह चेयरमैन के रूप में दिशा की बैठक में शामिल हुए थे. इस दौरान डीएम ने उन्हें कई योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान अचानक राहुल ने सुरक्षा दावों की पोल खोल कर रख दी.


ये भी पढ़ेंः रायबरेली में मीटिंग में राहुल गांधी के साथ बैठे दिखे राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, बोले- 6 माह सांसद बने हो गए, एक रात भी नहीं रुके

रायबरेलीः सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को रायबरेली (Raebareli) पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने दिशा की मीटिंग में भी भाग लिया. इस मीटिंग में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा के दावों को पोल खोलकर रख दी.


दिशा की मीटिंग में पहुंचे थे: दरअसल राहुल गांधी दिशा की मीटिंग में भाग ले रहे थे. इस दौरान डीएम हर्षिता माथुर विकास योजनाओं के बंडल खोले गए. महिला संरक्षण और सुरक्षा योजना का बिंदु उठा. इस पर डीएम हर्षिता माथुर ने तमाम योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर और महिला संरक्षण पर बोलना शुरू किया. उन्होंने बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के तहत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामले आए, जिनका निस्तारण किया गया. सीधे सेंटर पर इसी अवधि के दौरान 1506 मामले आए और सभी का निस्तारण किया गया.

mp-rahul-gandhi-ask dm in raebareli lok sabha  disha meeting why my phone is not picking up latest
रायबरेली की दिशा की मीटिंग में राहुल गांधी ने लिया था भाग. (photo credit: etv bharat)

ये उपलब्धियां गिनाईं: 766 मामलों का फालोअप किया गया. इसमें 137 का निस्तारण हो चुका है. डीएम ने बताया कि जिले में मिशन शक्ति 0.5 और वन स्टाप सेंटर के जरिए महिला सुरक्षा और संरक्षण की कवायद की जा रही है. इतना सुनने के बाद राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से डायल 181 को कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ. इस पर वह हंस पड़े और बोले कि 'मेरा फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी, इसे देखिए'.

बता दें कि सांसद राहुल गांधी मंगलवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर थे. उन्होंने कई विकास योजनाओं के शिलान्यास के साथ ही शहीदों को नमन भी किया था. इसके बाद वह चेयरमैन के रूप में दिशा की बैठक में शामिल हुए थे. इस दौरान डीएम ने उन्हें कई योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान अचानक राहुल ने सुरक्षा दावों की पोल खोल कर रख दी.


ये भी पढ़ेंः रायबरेली में मीटिंग में राहुल गांधी के साथ बैठे दिखे राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, बोले- 6 माह सांसद बने हो गए, एक रात भी नहीं रुके

Last Updated : Nov 6, 2024, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.