ETV Bharat / state

मुरादाबाद : 6 लाख रुपये लेकर चाय लेने गया युवक गायब

जनपद में गुरुवार सुबह एक युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने का मामला सामने आया है. सूचना से परिजनों में हड़कंप मच गया. उन्होंने पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author img

By

Published : May 16, 2019, 8:36 PM IST

मुरादाबाद में पैट्रोल पंप से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक गायब.

मुरादाबाद : जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पेट्रोल पंप पर काम करने वाला एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. पंप मालिक के अनुसार युवक अपने पंप से करीब 6 लाख रुपये भी ले गया है. युवक के गायब होने की जानकारी मिलते ही परिजन पेट्रोल पंप पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. पुलिस ने युवक की बाइक बरामद कर ली है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.

मुरादाबाद में पेट्रोल पंप से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक गायब.
क्या है पूरा मामला
  • मैनाठेर थाना क्षेत्र के संभल रोड स्थित जिलानी पेट्रोल पंप की घटना है.
  • इस पंप पर नखास थाना क्षेत्र का गौरव छह साल से सेल्समेन का काम करता है.
  • बुधवार को गौरव की नाइट ड्यूटी थी और वह देर शाम पंप पर पहुंचा था.
  • सुबह तीन बजे गौरव चाय लेने गया था और वापस नहीं लौटा.
  • तलाश के दौरान रास्ते में सड़क किनारे गौरव की बाइक गिरी हुई मिली.
  • पेट्रोल पंप स्वामी के मुताबिक पंप के कार्यालय में रखे 5.82 लाख की नकदी भी गायब है.
  • परिजनों और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.

युवक की बाइक बरामद कर ली गई है. गार्ड से पूछताछ और सीसीटीवी की रिकार्डिंग देखने के बाद ही गौरव के गायब होने की असल वजह सामने आ पाएगी. शुरुआती जांच में बाइक हादसे के चलते गिरने की पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही पेट्रोल पंप पर मौजूद नकदी को लेकर भी असमंजस है.

-उदय शंकर, एसपी देहात

मुरादाबाद : जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पेट्रोल पंप पर काम करने वाला एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. पंप मालिक के अनुसार युवक अपने पंप से करीब 6 लाख रुपये भी ले गया है. युवक के गायब होने की जानकारी मिलते ही परिजन पेट्रोल पंप पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. पुलिस ने युवक की बाइक बरामद कर ली है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.

मुरादाबाद में पेट्रोल पंप से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक गायब.
क्या है पूरा मामला
  • मैनाठेर थाना क्षेत्र के संभल रोड स्थित जिलानी पेट्रोल पंप की घटना है.
  • इस पंप पर नखास थाना क्षेत्र का गौरव छह साल से सेल्समेन का काम करता है.
  • बुधवार को गौरव की नाइट ड्यूटी थी और वह देर शाम पंप पर पहुंचा था.
  • सुबह तीन बजे गौरव चाय लेने गया था और वापस नहीं लौटा.
  • तलाश के दौरान रास्ते में सड़क किनारे गौरव की बाइक गिरी हुई मिली.
  • पेट्रोल पंप स्वामी के मुताबिक पंप के कार्यालय में रखे 5.82 लाख की नकदी भी गायब है.
  • परिजनों और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.

युवक की बाइक बरामद कर ली गई है. गार्ड से पूछताछ और सीसीटीवी की रिकार्डिंग देखने के बाद ही गौरव के गायब होने की असल वजह सामने आ पाएगी. शुरुआती जांच में बाइक हादसे के चलते गिरने की पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही पेट्रोल पंप पर मौजूद नकदी को लेकर भी असमंजस है.

-उदय शंकर, एसपी देहात

Intro:एंकर: मुरादाबाद: जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पैट्रोल पम्प पर काम करने वाला एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लाखों की नगदी के साथ गायब मिला. युवक के गायब होने की जानकारी मिलते ही परिजन बड़ी संख्या में पैट्रोल पम्प पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. पुलिस के मुताबिक युवक देर रात से गायब है और उसकी मोटरसाइकिल पैट्रोल पम्प से कुछ दूरी पर सड़क किनारे गिरी मिली है. पुलिस पम्प के गार्ड और अन्य स्टाफ से पूछताछ के साथ सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग भी तलाश रहीं है. परिजन युवक के लापता होने के बाद पम्प कर्मियों पर देरी से सूचना देने और लाहपरवाही का आरोप लगा रहें है.
आदरणीय सर खबर की फीड एफटीपी से भेजी गई है.
UP_MDD_YOUNG_BOY_MISSING_VIS1_7201687
UP_MDD_YOUNG_BOY_MISSING_VIS2_7201687
UP_MDD_YOUNG_BOY_MISSING_BYT1_7201687
स्लग से.



Body:वीओ वन:मैनाठेर थाना क्षेत्र के सम्भल रोड स्थित जिलानी पैट्रोल पम्प पर आज उस वक्त हंगामा हो गया जब पिछले चार साल से पम्प पर सेल्समैन का काम करने वाला गौरव अचानक देर रात लापता हो गया. सम्भल जनपद के नखास थाना क्षेत्र के रहने वाले गौरव पिछले चार साल से जिलानी पैट्रोल पम्प पर काम कर रहा था. कल गौरव की नाइट ड्यूटी थी और वह देर शाम पम्प पर पहुंचा था. पम्प पर मौजूद गार्ड के मुताबिक आज सुबह तीन बजे गौरव चाय लेने के लिए गया था और काफी देर तक वापस नहीं लौटा. गौरव की तलाश में गार्ड चाय की दुकान पर पहुंचा तो रास्ते में सड़क किनारे गौरव की बाइक गिरी पड़ी मिली. पैट्रोल पम्प स्वामी के मुताबिक पम्प पर रखा पांच लाख बयासी हजार की नगदी भी गायब है. गौरव के परिजनों के मुताबिक घटना के बाद पम्प स्वामी ने आज सुबह उन्हें देरी से जानकारी दी.
बाइट: गौरव के पिता
बाइट:गौरव के परिजन
वीओ टू: गौरव के गायब होने की सूचना मिलने के बाद परिजनों के हंगामे के चलते जिलानी पैट्रोल पम्प पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गार्ड से पूछताछ और सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखने के बाद ही गौरव के गायब होने की असल वजह सामने आ पाएगी. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में बाइक हादसे के चलते गिरने की पुष्टि नहीं हुई है और पेट्रोल पंप पर मौजूद नगदी को लेकर भी असमंजस है.
बाइट: उदय शंकर: एसपी देहात


Conclusion:वीओ तीन: पैट्रोल पम्प कर्मी के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने के बाद परिजन आक्रोशित है. पुलिस गौरव को तलाश कर रहीं है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रहीं है. गौरव खुद गायब हुए है या फिर उसके साथ कोई वारदात हुई है इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पायेगा. मौके पर परिजनों के हंगामे के चलते अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद है.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.