मुरादाबाद : जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पेट्रोल पंप पर काम करने वाला एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. पंप मालिक के अनुसार युवक अपने पंप से करीब 6 लाख रुपये भी ले गया है. युवक के गायब होने की जानकारी मिलते ही परिजन पेट्रोल पंप पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. पुलिस ने युवक की बाइक बरामद कर ली है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.
- मैनाठेर थाना क्षेत्र के संभल रोड स्थित जिलानी पेट्रोल पंप की घटना है.
- इस पंप पर नखास थाना क्षेत्र का गौरव छह साल से सेल्समेन का काम करता है.
- बुधवार को गौरव की नाइट ड्यूटी थी और वह देर शाम पंप पर पहुंचा था.
- सुबह तीन बजे गौरव चाय लेने गया था और वापस नहीं लौटा.
- तलाश के दौरान रास्ते में सड़क किनारे गौरव की बाइक गिरी हुई मिली.
- पेट्रोल पंप स्वामी के मुताबिक पंप के कार्यालय में रखे 5.82 लाख की नकदी भी गायब है.
- परिजनों और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.
युवक की बाइक बरामद कर ली गई है. गार्ड से पूछताछ और सीसीटीवी की रिकार्डिंग देखने के बाद ही गौरव के गायब होने की असल वजह सामने आ पाएगी. शुरुआती जांच में बाइक हादसे के चलते गिरने की पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही पेट्रोल पंप पर मौजूद नकदी को लेकर भी असमंजस है.
-उदय शंकर, एसपी देहात