मुरादाबाद: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में महान दल से गठबन्धन किया है. महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य का कहना है कि कांग्रेस के साथ उनका निस्वार्थ गठबन्धन है. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में सीट की मांग नहीं की है. साथ ही कहा कि उनका लक्ष्य 2022 विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की मदद से प्रदेश में सरकार बनाने की है.
बता दें कि महान दल ने 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस के साथ गठबन्धन किया था. उस समय कांग्रेस ने महान दल को कुछ सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने की इजाजत दी थी. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए हुए इस बार के गठबन्धन में महान दल किसी भी लोकसभा सीट पर उम्मीदवार खड़ा नहीं कर रहा है और इसके बदले वह 2022 विधान सभा में कांग्रेस की मदद से सरकार बनाने का दावा कर रहा है. कांग्रेस की तर्ज पर ही महान दल भी भाजपा की केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर लोगों से मतदान की अपील करेगा.
महान दल के राष्ट्रीय अध्य्क्ष केशव देव मौर्य के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में उनका संगठन मजबूत है और उनका अपना वोट बैंक है. केशव देव ने दावा किया कि 14 प्रतिशत शाक्य, सैनी और मौर्य मतदाता है जिनके साथ मुस्लिम मतदाताओं की मदद से वह कांग्रेस की मदद करने जा रहें है. पुलवामा हमले पर केशव देव ने कहा कि मामले में पाकिस्तान का हाथ है और प्रधानमंत्री को कड़ी कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ करनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश में जातिगत समीकरणों को साधने की कवायद में कांग्रेस ने महान दल से गठबन्धन किया है. और दलित मुस्लिम मतदाताओं के जरिये 2019 का रण जीतने की रणनीति बनाई है. कांग्रेस का यह सियासी समीकरण कितना सटीक बैठता है यह तो नतीजे ही बताएंगे लेकिन फिलहाल तो समय सियासी बिसात बिछाने का है जिसमें हर कोई अपने नफे-नुकशान का आकलन कर मोहरें लगा रहा है.