मुरादाबाद: मामला जिले के छजलैट थाना क्षेत्र का है. यहां हरिद्वार से जल भरकर आ रहे कमलेश शाह नामक कांवड़िये को डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे कांवड़िया गभीर रूप से घायल हो गया. घायल कांवड़िये को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कमलेश शाह के साथ करीब 50 कांवड़िये जल लेकर गोला गोरखनाथ जा रहे थे.
घटना की जानकारी देते घायल कांवड़िये का साथी
करीब 50 से अधिक लोग बीते 17 जुलाई को हरिद्वार जल भरने के लिए आए थे. सभी लोग लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं. हरिद्वार से जल लेकर गोला गोरखनाथ जा रहे थे. सभी कांवड़िया मुरादाबाद से 15 किलोमीटर पीछे आराम कर रहे थे. हमारे 11 कांवड़िये साथी कांवड़ लेकर आगे निकल गए थे. तभी थोड़ी देर बाद फोन आया कि एक कांवड़िये को पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना डायल 100 पुलिस को और एंबुलेंस को दी गई. घायल साथी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.