मुरादाबाद: जिले के छजलैट थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पति छह साल से धोखे से कई बार दवाईयां खिलाकर पत्नी का र्भपात करा चुका है. विरोध करने पर उसे बुरी तरह मारता पीटता है. संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पति द्वारा जबरदस्ती गर्भपात की दवाई खिलाने का आरोप:
- मामला के छजलैट थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव का है.
- 6 साल पहले चंगेरी निवासी नसीम से रजिया से निकाह हुआ था.
- शादी के कुछ महीनों तक तो ठीक था, बाद में पति मारपीट करने लगा.
- वर्तमान समय में भी पत्नी दो माह की गर्भवती है,लेकिन पति बच्चा नहीं चाहता है.
- धोखे से कई बार कोल्ड्रिंक में गर्भपात की दवा खिलाई है.
- एक दिन पत्नि ने कोल्ड्रिंक में दवा मिलाते देख लिया था.
आये दिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज में अपाचे बाइक लाने व 5 लाख रुपये लाने के लिए भी प्रताड़ित करते हैं. धोखे से कई बार कोल्ड्रिंक में गर्भपात की दवा खिलाई है. मना करने पर मारपीट करते हैं.
-रजिया,पीड़िता
पति शादी के बाद से दहेज की मांग कर रहा है और बच्चा नही चाहता. इसलिए कोल्ड्रिंक में गर्भ गिरने की दवाई मिलाकर चोरी छिपे खिलाता रहा. महिला ने शिकायत की है. संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है.
-बलराम सिंह,सीओ