ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पति ने रिश्ते को किया कलंकित, अपनी ही पत्नी का धोखे से कराता रहा गर्भपात - पति धोखे से करता रहा गर्भपात

यूपी के मुरादाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां छह साल से एक पति अपनी ही पत्नी को कई बार धोखे से गर्भपात की दवा खिलाकर गर्भपात करा चुका है. पीड़िता और परिजनों ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पीड़िता (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 10:03 PM IST

मुरादाबाद: जिले के छजलैट थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पति छह साल से धोखे से कई बार दवाईयां खिलाकर पत्नी का र्भपात करा चुका है. विरोध करने पर उसे बुरी तरह मारता पीटता है. संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पति ने रिश्ते को किया कलंकित

पति द्वारा जबरदस्ती गर्भपात की दवाई खिलाने का आरोप:

  • मामला के छजलैट थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव का है.
  • 6 साल पहले चंगेरी निवासी नसीम से रजिया से निकाह हुआ था.
  • शादी के कुछ महीनों तक तो ठीक था, बाद में पति मारपीट करने लगा.
  • वर्तमान समय में भी पत्नी दो माह की गर्भवती है,लेकिन पति बच्चा नहीं चाहता है.
  • धोखे से कई बार कोल्ड्रिंक में गर्भपात की दवा खिलाई है.
  • एक दिन पत्नि ने कोल्ड्रिंक में दवा मिलाते देख लिया था.

आये दिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज में अपाचे बाइक लाने व 5 लाख रुपये लाने के लिए भी प्रताड़ित करते हैं. धोखे से कई बार कोल्ड्रिंक में गर्भपात की दवा खिलाई है. मना करने पर मारपीट करते हैं.
-रजिया,पीड़िता


पति शादी के बाद से दहेज की मांग कर रहा है और बच्चा नही चाहता. इसलिए कोल्ड्रिंक में गर्भ गिरने की दवाई मिलाकर चोरी छिपे खिलाता रहा. महिला ने शिकायत की है. संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है.
-बलराम सिंह,सीओ

मुरादाबाद: जिले के छजलैट थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पति छह साल से धोखे से कई बार दवाईयां खिलाकर पत्नी का र्भपात करा चुका है. विरोध करने पर उसे बुरी तरह मारता पीटता है. संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पति ने रिश्ते को किया कलंकित

पति द्वारा जबरदस्ती गर्भपात की दवाई खिलाने का आरोप:

  • मामला के छजलैट थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव का है.
  • 6 साल पहले चंगेरी निवासी नसीम से रजिया से निकाह हुआ था.
  • शादी के कुछ महीनों तक तो ठीक था, बाद में पति मारपीट करने लगा.
  • वर्तमान समय में भी पत्नी दो माह की गर्भवती है,लेकिन पति बच्चा नहीं चाहता है.
  • धोखे से कई बार कोल्ड्रिंक में गर्भपात की दवा खिलाई है.
  • एक दिन पत्नि ने कोल्ड्रिंक में दवा मिलाते देख लिया था.

आये दिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज में अपाचे बाइक लाने व 5 लाख रुपये लाने के लिए भी प्रताड़ित करते हैं. धोखे से कई बार कोल्ड्रिंक में गर्भपात की दवा खिलाई है. मना करने पर मारपीट करते हैं.
-रजिया,पीड़िता


पति शादी के बाद से दहेज की मांग कर रहा है और बच्चा नही चाहता. इसलिए कोल्ड्रिंक में गर्भ गिरने की दवाई मिलाकर चोरी छिपे खिलाता रहा. महिला ने शिकायत की है. संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है.
-बलराम सिंह,सीओ

Intro:एंकर:-मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक पति द्वारा पत्नी का जरबर्दस्ती करता है गर्भपात. पति छह साल में कई बार धोखे से गर्भपात की दवाई खिला गर्भपात करा चुका है. जब महिला इस बात का विरोध करती है तो उसे बुरी तरह मारा पीटा जाता है.


Body:वी ओ:- मुरादाबाद के थाना छजलैट क्षेत्र के गांव चंगेरी में एक महिला को मारपीट करने और पति द्वारा जबरदस्ती गर्भपात की दवाई खिलाने का आरोप लगाया है.
पीड़ित रजिया ने बताया कि शादी अब से 6 वर्ष पूर्व चंगेरी निवासी नसीम से हुई थी. शादी के कुछ महीनों तक तो ठीक चलता रहा लेकिन बाद में पति द्वारा मारापीटा जाने लगा. वर्तमान में भी दो माह की गर्भवती है. लेकिन मेरे पति नसीम बच्चा नही चाहते है बार बार धोखे से कोल्ड्रिंक में गर्भपात की दवाई खिला देता था. जिसका विरोध करने पर पति नसीम ससुर ने रजिया के साथ मारपीट की. आये दिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज में अपाचे बाइक लाने व 5 लाख रुपये लाने के लिए भी प्रताड़ित करते है। पीड़ित रजिया व परिजनों ने थाना छजलैट में आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दे कार्यवाही की मांग की है.Conclusion:
वीओ :- सीओ कांठ बलराम सिंह के मुताबिक एक रजिया नाम की महिका ने शिकायत की है कि उसका पति शादी के बाद से दहेज की मांग कर रहा है और बच्चा नही चाहता. इसलिए कोल्ड्रिंक में गर्भ गिरने की दवाई मिलाकर चोरी छिपे खिलता रहा. एक दिन पति नसीम को कोल्ड्रिंक में दवाई मिलाते हुए देख लिया. जिसकी शिकायत महिला ने शिकायत की है. संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है

बाइट:-रजिया (पीड़िता)
बाइट:-बलराम सिंह(सी ओ कांठ)

सुशील कुमार सिंह
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
8057006591, 8279564646
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.