मुरादाबाद: जनपद के कुंदरकी विकास खंड क्षेत्र के गांव पीतपुर नैयाखेड़ा में एक प्राथमिक स्कूल का एक कमरा (Class Room) को प्रधानाध्यापक ने 15 हजार रुपये में बेच दिया. इतना ही नहीं जिस व्यक्ति ने उसे खरीदा उसने उसे तुड़वा भी दिया. शिकायत पर जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने मामला सही पाया. इसके बाद मामले की रिपोर्ट बीएसए को भेज दी है.
यह भी पढ़ें- खेत में चारा लेने गई युवती से दुष्कर्म का प्रयास, असफल होने पर किया हमला, घायल
गांव पीतपुर नैयाखेड़ा के प्रधान मोहसिन अख्तर ने बताया कि 2 दिन पहले प्रधानाध्यापक मुजाहिद हुसैन ने विद्यायल का निर्मित कक्ष को गांव के ही व्यक्ति को 15 हजार रुपये में बेच दिया. उसके बाद जब में विद्यायल गया तो वह कक्ष तोड़ दिया गया. उसका मलबा अभी वही पड़ा है. जब मुजाहिद हुसैन से इस बाबत पूछा गया तो उसने टालना चाहा, जिसके बाद इसकी शिकायत सम्बंधित अधिकारियों से की गई है.
गौरतलब है कि मंडलायुक्त के आदेश पर जुलाई के तीसरे सप्ताह में कुंदरकी के सभी स्कूलों का निरीक्षण किया था. बीएसए बुद्ध प्रिय ने पीतपुर नैयाखेड़ा गांव के विद्यालय का निरीक्षण किया था. तब मुजाहिद हुसैन अनुपस्थित मिलने पर एक दिन का वेतन काटा था. विद्यालय की काफी लंबे समय से रंगाई पुताई भी नहीं हुई थी, जिसके लिए पैसे भी दिए गए थे. इस मामले की जांच की गई है. अब इन्हीं द्वारा विद्यायल का निर्मित कक्ष को बेच दिया गया है. इन सभी मामलों की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप