मुरादाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर निशाना साधा है. मोहम्मद शमी से हुए विवाद के बाद कानूनी लड़ाई लड़ रहीं हसीन जहां शुक्रवार को बाल अधिकार आयोग की टीम को बयान दर्ज कराने अमरोहा पहुंचीं.
हसीन जहां ने अमरोहा जनपद की डिडौली थाना पुलिस के खिलाफ कुछ महीने पहले शिकायत दर्ज कराई थी. मीडिया से बातचीत करते हुए हसीन जहां ने आरोप लगाया कि उसको धमकाने की लगातार कोशिश की जा रही है. अपने हक के लिए लड़ाई लड़ने का दावा कर रही हसीन जहां ने यूपी पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए और कहा कि वह अपनी लड़ाई के साथ प्रदेश के लोगों की लड़ाई भी लड़ रही हैं.
दोषियों को सजा दिलाना मकसद
हसीन ने साफ किया कि वो अपनी लड़ाई आखिरी दम तक लड़ेंगी. उनका कहना है कि मेरे खिलाफ साजिश करने वालों को अपने किए की सजा भुगतनी पड़ेगी. हसीन के मुताबिक उसके साथ जो होना था वह हो गया. अब उसकी जिंदगी का मकसद सिर्फ अपने दोषियों को सजा दिलाने का है.
अमरोहा पुलिस के खिलाफ शिकायत
अमरोहा पुलिस के खिलाफ हसीन जहां ने कुछ समय पहले उस वक्त शिकायत की थी, जब वह अपने ससुराल आई थी. पुलिस ने उस वक्त हसीन जहां और उनकी बच्ची को हिरासत में ले लिया था और शांतिभंग में चालान कर दिया था. हसीन ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की, जिसके बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच चल रही है. हसीन ने राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ बाल अधिकार संरक्षण आयोग में भी शिकायत की है, जिसके बयान शुक्रवार को दर्ज हुए हैं.
हसीन ने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में लोग यमदूत से कम पुलिस से ज्यादा डरते हैं और आम आदमी पुलिस के खौफ के चलते शिकायत तक दर्ज नहीं कराता. हसीन का कहना है कि वह अपनी लड़ाई के साथ लोगों की लड़ाई भी लड़ रही है.
स्थानीय लोगों का समर्थन भी जुटाने में लगी है हसीन जहां
मोहम्मद शमी पर शादी के बाद भी अन्य महिलाओं से अवैध सम्बन्ध रखने का आरोप लगाने वाली हसीन जहां ने पश्चिम बंगाल में मुकदमा भी दर्ज कराया है. हसीन लगातार अमरोहा आती हैं और खुद के इंसाफ के लिए स्थानीय लोगों का समर्थन भी जुटाने में लगी हैं.