मुरादाबाद: जिले में दिव्यांग सलमान और उनके साथी ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों तक राशन पहुंचा रहे हैं. दिव्यांग सलमान ने कुछ समय पहले दिव्यांगों को लेकर एक कम्पनी शुरू की थी, जिसको लेकर पीएम मोदी ने उनकी सराहना की थी. सलमान की टारगेट कम्पनी राशन पैकेटों और मास्क बनाने के काम में जुटी है और यह सभी काम दिव्यांग ही कर रहें हैं.
गोदी हमीरपुर के रहने वाले सलमान दिव्यांगों के लिए टारगेट कम्पनी चलाकर कुछ महीने पहले चर्चाओं में आये थे. सलमान की टारगेट कम्पनी में पचास से ज्यादा दिव्यांग काम करते है और कम्पनी में बनने वाले उत्पाद से लेकर उनको बेचने के काम में भी दिव्यांगकर्मी ही शामिल है.
मास्क तैयार कर रहे सलमान
लॉकडाउन के दौरान सलमान ने गरीबों की मदद का जिम्मा उठाया और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों को वह अपने साथियों संग उन तक मदद पहुंचा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते कम्पनी में काम रुक गया, लेकिन सलमान ने इस दौरान राशन के पैकेट और मास्क तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. अपने दम पर शुरू इस राहत कार्य को सलमान हर शाम गांवों में जाकर वितरित करते है.
ऐसे तैयार होते हैं राशन के पैकेट
सलमान की टारगेट कम्पनी में जो राशन के पैकेट तैयार हो रहें है उनमें आटा, चावल, दाल, मसाले, नमक, तेल और साबुन के साथ अन्य जरूरी सामान रखा गया हैं. इसके साथ सलमान कोरोना से बचाव के लिए कम्पनी में तैयार मास्क भी वितरित करते है. हर रोज सलमान और उनके दिव्यांग साथी जमा होते है और सामान की पैकिंग में जुट जाते है. देर शाम के वक्त जब ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खेतों से घर लौटना शुरू करते है उस वक्त दिव्यांग युवकों की यह टीम उनके घर पहुंचकर मदद पहुंचाती है.
दिव्यांगों के लिए सलमान ने अपने प्रयास से कम्पनी शुरू कर रोजगार दिलाया और आज वह जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं है. सलमान के इस प्रयास से जहां ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मदद मिल रही है वहीं समाज को भी कुछ बेहतर करने की प्रेरणा मिल रही है.