ETV Bharat / state

ट्रेन हादसे में गंवाए थे दोनों पैर, अब कर रहा 'यूपी क्रिकेट टीम' के लिए बल्लेबाजी - special story on handicap cricketer

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दिव्यांग युवा ने शारीरिक अक्षमताओं को मात देते हुए उत्तर प्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट टीम में अपना स्थान बनाया है. सौरभ नाम के इस युवा ने एक ट्रेन हादसे में अपने दोनों पैर गंवा दिए थे.

दोनों पैर गवांने वाला युवा कर रहा उत्तर प्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट टीम के लिए बल्लेबाजी.
दोनों पैर गवांने वाला युवा कर रहा उत्तर प्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट टीम के लिए बल्लेबाजी.
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 10:41 AM IST

मुरादाबाद: बचपन से क्रिकेटर बनने ख्वाब देख रहे एक युवा की जिंदगी बेनूर और बदरंग तब हो गई. जब वह साल 2014 में एक ट्रेन से नीचे गिर गया. इस हादसे ने उसके दोनों पैर छीन लिए और वह हमेशा के लिए व्हीलचेयर पर पहुंच गया. ये दर्द भरी कहानी है जनपद के छजलैट ब्लॉक के गांव कूड़ा मेरपुर के रहने वाले दिव्यांग क्रिकेटर सौरभ त्यागी की.

देखें वीडियो.

सौरभ उन लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं, जो शारीरिक अक्षमताओं और संसाधनों का रोना रोते हुये हाथ पर हाथ रखे बैठे रहते हैं. दिव्यांग क्रिकेटर सौरभ त्यागी का उत्तर प्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट टीम तक पहुंचने का सफर आसान भी नहीं था. इसके पीछे एक दर्द भरी दास्तां है.

2014 में ट्रेन से नीचे गिरने पर गंवा दिए थे दोनों पैर
सौरभ कहते हैं कि बचपन से ही उनको क्रिकेटर बनने का शौक था, लेकिन 2014 में ट्रेन से नीचे गिरने के चलते उन्होंने अपने दोनों पैर गंवा दिये. जिससे वह बिल्कुल टूट गये, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. घर पर दो साल आराम करने के बाद उन्होंने फिर अपने सपने पूरे करने की ठान ली. उनका कहना है कि व्हीलचेयर पर रहते हुये क्रिकेट खेलने का अभ्यास शुरू किया और पहले की तरह फिर से चौके-छक्के लगाने लगा.

व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में बिखेर रहे जलवा
व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में सौरभ ने दिल्ली, मुंबई, सूरत, गुजरात, लखनऊ में अपने खेल का जौहर दिखाया. इसकी बदौलत वह उत्तर प्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट टीम में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे. उनका कहना है कि व्हील चेयर पर क्रिकेट खेलने में बहुत दिक्कत होती है. हाथों में छाले पड़ जाते हैं. मेरा आगे का लक्ष्य देश की दिव्यांग क्रिकेट टीम में अपना स्थान बनाकर अपने देश का नाम रोशन करना है.

दो साल तक बिस्तर पर रहने के बाद वह बहुत अच्छी तरह से बल्लेबाजी करने लगा, जिसके बाद उसे उत्तर प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में जगह बना पाने में सफलता मिली. हम सभी दुआ करते हैं कि वह भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में चयनित होकर देश और मुरादाबाद का नाम रोशन करे.

-रूपक, सौरभ के दोस्त

मुरादाबाद: बचपन से क्रिकेटर बनने ख्वाब देख रहे एक युवा की जिंदगी बेनूर और बदरंग तब हो गई. जब वह साल 2014 में एक ट्रेन से नीचे गिर गया. इस हादसे ने उसके दोनों पैर छीन लिए और वह हमेशा के लिए व्हीलचेयर पर पहुंच गया. ये दर्द भरी कहानी है जनपद के छजलैट ब्लॉक के गांव कूड़ा मेरपुर के रहने वाले दिव्यांग क्रिकेटर सौरभ त्यागी की.

देखें वीडियो.

सौरभ उन लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं, जो शारीरिक अक्षमताओं और संसाधनों का रोना रोते हुये हाथ पर हाथ रखे बैठे रहते हैं. दिव्यांग क्रिकेटर सौरभ त्यागी का उत्तर प्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट टीम तक पहुंचने का सफर आसान भी नहीं था. इसके पीछे एक दर्द भरी दास्तां है.

2014 में ट्रेन से नीचे गिरने पर गंवा दिए थे दोनों पैर
सौरभ कहते हैं कि बचपन से ही उनको क्रिकेटर बनने का शौक था, लेकिन 2014 में ट्रेन से नीचे गिरने के चलते उन्होंने अपने दोनों पैर गंवा दिये. जिससे वह बिल्कुल टूट गये, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. घर पर दो साल आराम करने के बाद उन्होंने फिर अपने सपने पूरे करने की ठान ली. उनका कहना है कि व्हीलचेयर पर रहते हुये क्रिकेट खेलने का अभ्यास शुरू किया और पहले की तरह फिर से चौके-छक्के लगाने लगा.

व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में बिखेर रहे जलवा
व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में सौरभ ने दिल्ली, मुंबई, सूरत, गुजरात, लखनऊ में अपने खेल का जौहर दिखाया. इसकी बदौलत वह उत्तर प्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट टीम में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे. उनका कहना है कि व्हील चेयर पर क्रिकेट खेलने में बहुत दिक्कत होती है. हाथों में छाले पड़ जाते हैं. मेरा आगे का लक्ष्य देश की दिव्यांग क्रिकेट टीम में अपना स्थान बनाकर अपने देश का नाम रोशन करना है.

दो साल तक बिस्तर पर रहने के बाद वह बहुत अच्छी तरह से बल्लेबाजी करने लगा, जिसके बाद उसे उत्तर प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में जगह बना पाने में सफलता मिली. हम सभी दुआ करते हैं कि वह भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में चयनित होकर देश और मुरादाबाद का नाम रोशन करे.

-रूपक, सौरभ के दोस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.