मुरादाबाद: कुंदरकी विधानसभा सीट के लिए हाजी रिजवान बसपा के टिकट पर शुक्रवार को नामांकन करेंगे. मुरादाबाद में हाजी रिजवान ने कहा कि सपा ने मेरा टिकट काटकर 25 साल की सेवा का फल दिया है. कुंदरकी की जनता को यहां से विधायक चाहिए, संभल से नहीं.
हाजी रिजवान ने कहा कि मैंने अपनी विधानसभा के अंदर विकास कार्य किये हैं. विधानसभा में तीन इंटर कॉलेज, 3 अस्पताल 5 करोड रुपए की लागत से बनवाए थे. इसके अलावा एक आईटीआई बनवाया था. यहा चार बिजली के सबस्टेशन और 42 किलोमीटर सड़क बनवायी. यहां के 52 गांवों में 45-45 लाख रुपए का काम करवाया. 10 मार्च को समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ होगा जाएगा.
बसपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने कहा कि हमारा मुकाबला भाजपा से है. जियाउर्रहमान से कोई मुकाबला नहीं है. 2017 के चुनाव में पूरे क्षेत्र से 1,11,000 वोट मुझे मिले थे. जियाउर्रहमान क्या संभल से वोटों की गठरी लेकर आएंगे. कुंदरकी के लोग कुंदरकी में वोट डालते है, संभल में नहीं है. यहा संभल का वोट नहीं गिना जाएगा. यहां कुंदरकी का वोट गिना जाएगा. इनको कुंदरकी का विधायक चाहिए, संभल का नहीं. कुंदरकी विधानसभा में समाजवादी पार्टी का बेड़ा गर्क होगा और हाजी रिजवान विधायक बनेगा.
हाजी रिजवान ने कहा कि समाजवादी पार्टी में मुसलमानों को नजर अंदाज किया जा रहा है. अखिलेश यादव को हाथ बांधकर खड़े होने वाले मुसलमान पसंद हैं. हमारे पास हिंदू भी काम के लिए आता है और मुसलमान भी. हम इंसान की बात कर रहे है. समाजवादी पार्टी उन मुसलमानों को कमजोर कर रही है, जिनके पास जुबान है. अखिलेश यादव मुस्लिम लीडरशिप को खत्म कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप