मुरादाबाद: राज्यपाल आंनदीबेन पटेल अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को मुरादाबाद पहुंचीं. इस दौरान राज्यपाल ने सबसे पहले पीतल उत्पादों का निरीक्षण किया. मझोला क्षेत्र स्थित एक निजी फर्म में 'एक जिला-एक उत्पाद' कार्यक्रम के तहत पीतल उत्पादों के स्टॉल लगाए गए थे. पीतल उत्पादों को देखकर राज्यपाल काफी खुश नजर आईं. उन्होंने पीतल कारीगरों से उत्पाद तैयार होने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने निर्यात फर्म का भी दौरा किया. पीतल उद्यमियों को बेहतरीन कार्य के लिए राज्यपाल ने सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने कारीगरों की खूब तारीफ की.बता दें कि राज्यपाल बुधवार को पूरे दिन मुरादाबाद में छह से अधिक कार्यक्रर्मों में शिरकत करेंगी. महिला स्वंय सहायता समूह से मिलने के साथ वह तहसील में फरियादियों से भी मिलेंगी.
राज्यपाल का किया गया भव्य स्वागत
मुरादाबाद जनपद के दौरे पर पहुंचीं राज्यपाल आंनदीबेन पटेल पीतल उद्योग की बारीकियों से रूबरू हुईं. उन्होंने 'एक जिला-एक उत्पाद' कार्यक्रम के तहत पीतल उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण किया. जिला प्रशासन द्वारा मझोला क्षेत्र स्थित एक निजी फर्म में पीतल उत्पादों से सजे स्टॉल लगाए गए थे, जहां राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया. स्टालों के निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने पीतल उत्पादों को बारीकी से देखा.
राज्यपाल ने वहां मौजूद पीतल कारीगरों से उत्पादों पर की जाने वाली नक्काशी की भी जानकारी ली. निर्यात फर्म का दौरा करने के साथ ही राज्यपाल ने पीतल उत्पाद तैयार होने से लेकर उन्हें विदेश भेजने की प्रक्रिया को समझा और जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान राज्यपाल अधिकारियों को भी आदेश देती नजर आईं.
पढ़ें- जिला कारागार में निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआईजी, कहा- अमरोहा में जल्द बनेगी नई जेल
पीतल निर्यात में बेहतरीन कार्य करने वाले उद्यमियों को सम्मानित करते हुए राज्यपाल ने अपना सम्बोधन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'एक जिला-एक उत्पाद' के जरिए मुरादाबाद में पीतल उद्योग के लिए जो काम हुआ है, उसकी जानकारी उन्हें थी. राज्यपाल ने बताया कि पीतल कारीगरी सिर्फ एक कला नहीं है, बल्कि इसमें एक सन्देश भी है. पीतल उत्पादों पर फूल-पत्तियां और अन्य कलाकृतियों की तारीफ करते हुए राज्यपाल ने पीतल कारीगरों की सराहना की. साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं से खुद को जोड़ने का आह्वान किया.