मुरादाबाद: मंडल के तीन दिवसीय दौरे पर आईं सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को मुरादाबाद पहुंची. इस दौरान राज्यपाल ने तहसील सदर में वृक्षारोपण किया. इसके बाद उन्होंने तहसील परिसर में लगने वाले समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्यांए सुनी. राज्यपाल के दौरे को लेकर तहसील परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
राज्यपाल ने सुनी पीड़ितों की फरियाद
- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदीबेन पटेल मंगलवार को मुरादाबाद पहुंची.
- यहां राज्यपाल ने पीतल उत्पादों का जायदा लिया और कारीगरों से बातचीत की.
- मनोहरपुर में किसान प्रशक्षिण केंद्र में राज्यपाल ने जैविक खेती करने वाले किसानों से मुलाकात की.
- दोपहर एक बजे राज्यपाल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील पहुंची.
- राज्यपाल ने तहसील में वृक्षारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
- इसके बाद उन्होंने समाधन दिवस पर फरियादियों की समस्याएं सुनी.
- आंनदीबेन ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए.
- इस दौरान तहसील परिसर में कमिश्नर, आईजी, एसपी सिटी, एसडीएम प्रशासन भी मौजूद रहे.
यह भी पढे़ें- 'एक जिला-एक उत्पाद' कार्यक्रम में शामिल हुईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल