मुरादाबाद: लॉकडाउन में जहां ज्यादातर निजी कॉलेज ऑनलाइन छात्रों को पढ़ा रहे हैं, तो वहीं सरकारी स्कूलों में संसाधनों के अभाव में ऑनलाइन पढ़ाई सिर्फ दावे तक सिमट कर रह गई है. जिले के जटपुरा देहात क्षेत्र में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज ने अपनी वेबसाइट तैयार कर कॉलेज से जुड़ी जानकारियों के साथ ऑनलाइन दाखिला लेने और अध्ययन सामग्री छात्रों तक पहुंचाने की शुरुआत की है.
कोरोना संकट के कारण कॉलेज बंद होने की वजह से पढ़ाई न होने के चलते जहां छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ऑनलाइन शिक्षा के लिए संसाधनों की कमी स्कूल शिक्षकों को परेशान कर रही थी. निजी कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई के बढ़ते चलन के बाद इंटर कॉलेज जटपुरा के प्रधानाचार्य ने भी अपने कॉलेज को डिजिटल बनाने की कवायद शुरू की है. अपने एक दोस्त की मदद से प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह ने कॉलेज की वेबसाइट तैयार की है, जिसके जरिए कॉलेज के शिक्षक छात्रों की पढ़ाई से संबंधित सामग्री वेबसाइट पर अपलोड करते हैं और छात्र अपनी सुविधानुसार इसे देख कर पढ़ाई कर सकते हैं.
वेबसाइट में काॅलेज में दाखिला लेने के लिए एडमिशन फॉर्म सबमिट करने की भी सुविधा दी गयी है. प्रधानाचार्य ने बताया कि देहात क्षेत्र में छात्रों के पास स्मार्टफोन का न होना और इंटरनेट की कम स्पीड ऑनलाइन पढ़ाई में सबसे बड़ी समस्या है. इसलिए छात्रों की सुविधा के लिए वेबसाइट तैयार करने का फैसला किया. इसके जरिये छात्र अपनी सुविधानुसार किसी भी वक्त वेबसाइट पर जाकर शिक्षकों द्वारा अपलोड किए गए वीडियो और अन्य सामग्री को देख कर पढ़ाई कर सकते हैं.