मुरादाबाद: जनपद में स्थानीय प्रशासन ने कोरोना पीड़ितों का इलाज करने वाले सभी डॉक्टरों को क्वारंटाइन में रखने का फैसला लिया है. डॉक्टरों के साथ पैरामेडिकल स्टॉफ और वार्ड में तैनात कर्मियों को भी क्वारंटाइन पीरियड में होटलों में ठहराया जाएगा.
मुरादाबाद जनपद में राजमहल होटल, मानसरोवर पैराडाइज, रीगल होटल और अमारा बुटीक को प्रशासन ने पहले चरण में अधिग्रहित किया है. प्रशासन ने होटल स्वामियों को आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. जिला अस्पताल के सत्रह कर्मियों का स्टाफ दो दिन बाद क्वारंटाइन के लिए इन होटलों में रुकेगा.
सीएमओ एस. सी. गर्ग के मुताबिक दुनिया के कई देशों में स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हुए हैं. लिहाजा इन कर्मियों और इनके परिवारों को संक्रमण से दूर रखने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारंटाइन में रखने का निर्णय लिया गया है. जिला अस्पताल में ड्यूटी करने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों को ड्यूटी के बाद क्वारंटाइन में रखा जाएगा.
सीएमओ ने बताया कि मुरादाबाद जनपद में निजी होटलों को अधिग्रहित करने के साथ ही निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने शुरू कर दिए हैं और जरूरत पड़ने पर कई अस्पतालों को तैयार रहने को कहा गया है.