मुरादाबाद: शादी में महंगे शौक को पूरा करने के लिए एक युवक ने अपने चार साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस लूट में शामिल पांचों लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट का सामान भी बरामद कर लिया है. पांच लुटेरों में से चार लुटेरे 12वीं पास हैं और दो एक नर्सिंगहोम में कम्पाउंडर का काम करते हैं. लूट के मास्टरमाइंड ने अपने पिता के दोस्त के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था.
ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के मुनिमपुर गांव के रहने वाले कुलवीर से 16 दिसंबर 2019 को पांच लुटेरों ने 40 हजार रुपये लूट लिए. पुलिस ने पांचों लुटेरों को गिरफ्तार कर 40 हजार रुपये और अन्य सामान बरामद कर लिया. एसपी देहात उदय शंकर ने बताया कि अमित और मोहसिन एक निजी अस्पताल में कम्पाउंडर का काम करते थे. मोहसिन की मार्च में शादी होने वाली थी. उसने शादी में इवेन्ट मैनेजर से शादी करवाने और महंगी ड्रेस लेने के साथ ही कुछ रुपये सुसराल देने का वादा किया था. इसके लिए मोहसिन को अधिक रुपयों की जरूरत थी. मोहसिन के दोस्त अमित ने रुपये का इंतजाम करने का वादा किया.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: फैक्ट्री का लेंटर गिरने से 9 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अमित के पिता किसानों से गन्ना खरीदने का काम करते थे. गन्ना खरीदकर वह कुलदीप को बेच देते थे. कुलदीप उस गन्ने को चीनी मील पर बेचता था. कुलदीप एक प्राइमरी स्कूल में मास्टर भी है. चीनी मील से घर जाते समय अमित और मोहसिन ने अपने बाकी साथी वाजिद, नुसरत अली और अकबर के साथ जसपुर रोड पर लूट की घटना को अंजाम दिया. कुलदीप से लूट में मिले 40 हजार रुपयों में बंटवारे को लेकर पांचों में आपस में झगड़ा हो गया. वादे के अनुसार मोहसिन सुसराल वालों को रकम नहीं दे पाया और उसकी शादी भी टूट गयी.