ETV Bharat / state

मुरादाबाद: गैस पाइप लाइन में लगी भीषण आग, इलाके में हड़कंप

यूपी के मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन गैस पाइप लाइन में अचानक आग लग गई. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान होने की आशंका जताई जा रहीं है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

गैस पाइप लाइन में लगी भीषण आग
गैस पाइप लाइन में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 4:50 PM IST

मुरादाबाद: जिले के कटघर थाना क्षेत्र स्थित कल्याण पुर रोड के किनारे निर्माणाधीन गैस पाइप लाइन में अचानक आग लग गई. पाइप लाइन के लिए लाई गई पाइपों और अन्य सामान में आग लग गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. कम्पनी को आग से लाखों रुपयों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रहीं है.

गैस पाइप लाइन में लगी भीषण आग

निर्माणाधीन गैस पाइप लाइन में आग लगने से मचा हड़कंप
कटघर क्षेत्र के कल्याणपुर रोड स्थित शिव विहार कॉलोनी में आजकल गैस पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. मंगलवार दोपहर अचानक निर्माण कार्य के लिए लाए गए सामान में आग लग गई, जिससे लोग घबरा गए. साथ ही स्थानीय दुकानदारों ने भी दुकानें बंद कर दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक निर्माण कार्य के लिए लाया गया सामान एक खाली प्लांट में रखा गया था और दोपहर के वक्त स्थानीय बच्चे पटाखे जला रहें थे. आशंका जताई जा रहीं है कि पटाखों की चिंगारी से प्लास्टिक के सामान में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. इस दौरान स्थानीय निर्यातक की फर्म से भी आग बुझाने के उपकरण मंगाए गए. दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. आग के चलते चालीस लाख रुपये का सामान जलने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल कम्पनी के अधिकारी नुकसान के आंकलन में जुटे है,.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही दमकल की टीमों को कटघर स्थित दमकल कार्यालय से रवाना किया गया था. आग लगने की वजह जानने के लिए जांच की जा रहीं है. दमकल विभाग मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का दावा कर रहा है.

मुरादाबाद: जिले के कटघर थाना क्षेत्र स्थित कल्याण पुर रोड के किनारे निर्माणाधीन गैस पाइप लाइन में अचानक आग लग गई. पाइप लाइन के लिए लाई गई पाइपों और अन्य सामान में आग लग गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. कम्पनी को आग से लाखों रुपयों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रहीं है.

गैस पाइप लाइन में लगी भीषण आग

निर्माणाधीन गैस पाइप लाइन में आग लगने से मचा हड़कंप
कटघर क्षेत्र के कल्याणपुर रोड स्थित शिव विहार कॉलोनी में आजकल गैस पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. मंगलवार दोपहर अचानक निर्माण कार्य के लिए लाए गए सामान में आग लग गई, जिससे लोग घबरा गए. साथ ही स्थानीय दुकानदारों ने भी दुकानें बंद कर दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक निर्माण कार्य के लिए लाया गया सामान एक खाली प्लांट में रखा गया था और दोपहर के वक्त स्थानीय बच्चे पटाखे जला रहें थे. आशंका जताई जा रहीं है कि पटाखों की चिंगारी से प्लास्टिक के सामान में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. इस दौरान स्थानीय निर्यातक की फर्म से भी आग बुझाने के उपकरण मंगाए गए. दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. आग के चलते चालीस लाख रुपये का सामान जलने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल कम्पनी के अधिकारी नुकसान के आंकलन में जुटे है,.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही दमकल की टीमों को कटघर स्थित दमकल कार्यालय से रवाना किया गया था. आग लगने की वजह जानने के लिए जांच की जा रहीं है. दमकल विभाग मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का दावा कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.