मुरादाबाद: जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बदायूं से दिल्ली जा रही एक कार में अचानक आग लग गयी. सड़क पर आग के गोले में तब्दील कार देख यातायात रोकना पड़ा और लोगों को काफी देर तक आग बुझने का इंतजार करना पड़ा. पुलिस के मुताबिक सवारियां लेकर दिल्ली जा रही कार में दिक्कत आने पर ड्राइवर ने मैकेनिक को बुलाया था. इसी दौरान कार के इंजन में स्पार्किंग होने से आग लग गयी. आग लगने के दौरान ड्राइवर ने सवारियों को उतार दिया था, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया.
आग लगने से गाड़ी खाक-
- मामला जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र के रुस्तमनगर का है.
- क्षेत्र में सोमवार शाम उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक कार में अचानक आग लगने से यातायात रोकना पड़ा.
- बदायूं से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही कार में कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं.
- ड्राइवर संजय ने बिलारी में कार रोककर मैकेनिक को दिखाई.
- मैकेनिक को बुलाने के दौरान कार में बैठी सवारियां बाहर उतर गईं.
- मैकेनिक के कार का इंजन खोलते समय अचानक स्पार्किंग होने के चलते इंजन में आग लग गयी और देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गयी.
कार में आग लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात रोककर दमकल को आग लगने की सूचना दी. दमकल की गाड़ियां जब तक आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचती तब तक कार राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थी. आग के गोले में तब्दील कार में सीएनजी किट लगी हुई थी पुलिस ने कार के मलबे को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था शुरू कर दी है कार ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, घटना के दौरान सवारियां गाड़ी से उतर गई थी किसी के हताहत होने की सूचना नही है.
-महेंद्र शुक्ला, सीओ बिलारी