ETV Bharat / state

मुरादाबाद: सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, कैश सहित सामान जलकर राख

यूपी के मुरादाबाद जिले में मंगलवार दोपहर रसोई गैस लीक करने से घर में भीषण आग लग गई. शादी में मिला सारा सामान जलकर राख हो गया. आधे घंटे बाद पहुंची फायर विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

Breaking News
author img

By

Published : May 26, 2020, 5:10 PM IST

मुरादाबादः मुगलपुरा थाना क्षेत्र के लालबाग चौकी में मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर लीक करने से घर में आग लग गयी. घर में रखा सारा सामान और नगदी जलकर राख हो गयी. सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तंग गलियों की वजह से मकान तक नहीं पहुच सकी. दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पाया.

पीड़ित का कहना है कि कुछ दिन पहले शादी में मिला सारा सामान जलकर राख हो गया. तिलक कश्यप ने बताया कि उसकी पत्नी खाना बना रही थीं उसी समय अचानक सिलेंडर में आग लग गयी. जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

उन्होंने बताया कि कमरे में चारों तरफ आग लगने से कमरे में रखा सारा सामान जल गया. कुछ दिन पहले शादी में मिला सारा सामान और तीस हजार रुपये जलकर राख हो गए.

दमकल अधिकारी शत्रुघ्न ने बताया कि आग लगने की सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे थे. गलियां बहुत संकरी होने के वजह से गाड़ियां मौके तक नहीं पहुंच सकीं. स्थानीय लोगों की मदद से बाल्टियों से पानी डालकर आग को बुझाया गया. तबतक में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.

मुरादाबादः मुगलपुरा थाना क्षेत्र के लालबाग चौकी में मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर लीक करने से घर में आग लग गयी. घर में रखा सारा सामान और नगदी जलकर राख हो गयी. सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तंग गलियों की वजह से मकान तक नहीं पहुच सकी. दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पाया.

पीड़ित का कहना है कि कुछ दिन पहले शादी में मिला सारा सामान जलकर राख हो गया. तिलक कश्यप ने बताया कि उसकी पत्नी खाना बना रही थीं उसी समय अचानक सिलेंडर में आग लग गयी. जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

उन्होंने बताया कि कमरे में चारों तरफ आग लगने से कमरे में रखा सारा सामान जल गया. कुछ दिन पहले शादी में मिला सारा सामान और तीस हजार रुपये जलकर राख हो गए.

दमकल अधिकारी शत्रुघ्न ने बताया कि आग लगने की सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे थे. गलियां बहुत संकरी होने के वजह से गाड़ियां मौके तक नहीं पहुंच सकीं. स्थानीय लोगों की मदद से बाल्टियों से पानी डालकर आग को बुझाया गया. तबतक में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.