मुरादाबाद: जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुराने विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में 13 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पुरानी रंजिश के चलते हुआ खूनी संघर्ष
मुरादाबाद जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात को एक ही परिवार के लोगों में मारपीट हो गई. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच काफी समय से रंजिश चल रही थी. बुधवार देर रात किसी पुरानी बात को लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद दोनों तरफ से पथराव और फायरिंग हुई.
इस दौरान ग्राम प्रधान समेत 13 लोग घायल हो गए. ग्रमीणों ने आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही गांव के बिगड़ते माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.