मुरादाबाद: जिले में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद दो प्रधान प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए. दोनों प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर पथराव हुआ. सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के घंटों बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कह रही है. वीडियो वायरल होने के करीब तीन घण्टे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों के लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
जानें पूरा मामला
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के खरकगपुर जगतपुर गांव में दो प्रधान प्रत्याशियों के समर्थक वोटिंग समाप्त होने के बाद आमने सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के समर्थकों ने एक दूसरे के ऊपर पथराव कर दिया और जमकर मारपीट हुई. हमले में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया.
दो महिला प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों में हुई मारपीट
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के खरकगपुर जगतपुर गांव में मंगला खान और बुरी बेगम दोनों प्रधान पद की प्रत्याशी हैं, जिन दोनों में मुकाबला कांटे की टक्कर का है. वोटिंग समाप्त होने के बाद दोनों प्रधान प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच जमकर पथराव व मारपीट हुई, लेकिन इस पूरी घटना से पुलिस 3 घंटे तक अनजान रही. सोशल मीडिया पर मारपीट व पथराव का वीडियो वायरल होने के 3 घंटे बाद एसएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें- जिला अस्पताल के स्टोर रूम में रखे 7 रेमडेसिवीर इंजेक्शन चोरी
एमपी सिटी ने दी घटना की जानकारी
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद का कहना है कि थाना मूंढापांडे क्षेत्र में ग्राम खड़कपुर जगतपुर में मतदान के बाद दो पक्षों के बीच पथराव की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पुलिस बल पहुंचा था. इसमें मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. मौके से कुछ व्यक्तियों ने वहां पर मोबाइल से वीडियोग्राफी की थी, जिसके आधार पर पहचान की जा रही है. इसमें जल्द ही विधिक कार्रवाई पूर्ण की जाएगी.