मुरादाबाद: जिले में तैनात PRV का सिपाही कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया था. इसकी जानकारी के बाद उसके साथ 8 महिला और 7 पुरूष पुलिसकर्मियों को एक निजी होटल में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है.
दरअसल बिलारी PRV 235 में ड्राइवर पद पर तैनात सिपाही जावेद 22 मार्च को ड्यूटी खत्म करके अपने निजी वाहन से अमरोहा स्थित अपने आवास पर जा रहा था. घर जाते समय अमरोहा के रहने वाले अपने परिचित शरीक को साथ ले गया था. शरीक की जांच रिपोर्ट 8 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव आऩे से हड़कंप मच गया. जिसके बाद शरीक की ट्रेवल हिस्ट्री देखी गई.
ट्रेवल हिस्ट्री सामने आने के सिपाही जावेद को अमरोहा में और उसके सम्पर्क में आने वाले थाना बिलारी की PRV 235 पर तैनात सभी महिला और पुरुष 15 पुलिसकर्मियों को मुरादाबाद के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.
क्वारंटाइन किये गए इन सभी पुलिसकर्मियों की निगरानी के लिए गेट पर एक पुलिसकर्मी और होटल गार्ड को तैनात कर दिया गया है.