मुरादाबाद: जनपद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 24 पर रविवार देर शाम जमकर हंगामा हुआ. दरअसल एक सप्ताह पहले ड्यूटी के दौरान एक सफाईकर्मी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया था. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने सफाईकर्मी के शव को हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग कर रहे हैं. मामले की जानकारी मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा. प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
एक सप्ताह पहले सफाईकर्मी को लगा था करंट
मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित एकता कालोनी का है. यहां एक सप्ताह पहले सफाईकर्मी ऋतिक डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के काम में जुटा था. इसी दौरान ऋतिक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया और गम्भीर घायल हो गया. परिजन ऋतिक को इलाज के लिए दिल्ली ले गए, यहां इलाज के दौरान ऋतिक ने दम तोड़ दिया.
ऋतिक की मौत से गुस्साए परिजनों ने रविवार को शव मेयर आवास के नजदीक प्रभात मार्किट हाइवे पर रख चक्का जाम कर दिया. इस दौरान दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लगने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. परिजनों की मांग थी कि ऋतिक की मौत की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो, साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी दिलाई जाए.
परिजनों ने की आर्थिक मदद की मांग
नेशनल हाइवे पर जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने पीड़ित परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन बिना लिखित आश्वासन के मानने को तैयार नही हुए. मृतक ऋतिक निजी सफाई कम्पनी का कर्मी था. लिहाजा प्रशासन ने निजी कंपनी के अधिकारियों से भी बातचीत की. काफी देर तक चली वार्ता के बाद आखिरकार प्रशासन ने मृतक के परिजनों की मांग को लेकर लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन हाइवे से शव हटाने को तैयार हो गए. एसपी सिटी अमित आनन्द के मुताबिक पीड़ित परिजन वार्ता के बाद संतुष्ट है और मृतक के अंतिम संस्कार को तैयार हो गए है.