ETV Bharat / state

मुरादाबाद: खराब सड़कों से नाराज ग्रामीणों ने श्मशान घाट जा रही 'अर्थी' को नीचे उतारा

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 2:04 PM IST

मुरादाबाद में अपनी समस्याओं को निराकरण के लिए अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. लंबे समय से सड़क की मरम्मत न होने से परेशान ग्रामीणों ने अर्थी निकालकर विरोध जताया.

ETV BHARAT
खराब सड़कों से नाराज ग्रामीण

मुरादाबाद: खराब सड़कों से परेशान ग्रामीणों ने अर्थी जमीन पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. गांव की एक महिला की मौत हो गई थी. इस दौरान अर्थी श्मसान घाट ले जाते समय कीचड़ से सने रास्तों पर लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा, जिससे नाराज ग्रामीणों ने महिला का शव जमीन पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. मामले की गंभीरता को देखते एसडीएम ने जांच के निर्देश दिए.

खराब सड़कों से नाराज ग्रामीणों ने श्मशान घाट जा रही 'अर्थी' को नीचे उतारा

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले काफी समय से रास्तों के निर्माण की शिकायत कर चुके है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. ग्राम प्रधान जानबूझकर रास्तों के निर्माण में सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

ग्रामीणों के इस अनोखे प्रदर्शन की चर्चा चारों तरफ हो रही है. इसका नतीजा ये हुआ कि एसडीएम ने तुरंत मा्मले की गंभीरता को देखते जांच के आदेश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: पत्थरों से कुचलकर बुजुर्ग की हत्या, मचा हड़कंप

मुरादाबाद: खराब सड़कों से परेशान ग्रामीणों ने अर्थी जमीन पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. गांव की एक महिला की मौत हो गई थी. इस दौरान अर्थी श्मसान घाट ले जाते समय कीचड़ से सने रास्तों पर लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा, जिससे नाराज ग्रामीणों ने महिला का शव जमीन पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. मामले की गंभीरता को देखते एसडीएम ने जांच के निर्देश दिए.

खराब सड़कों से नाराज ग्रामीणों ने श्मशान घाट जा रही 'अर्थी' को नीचे उतारा

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले काफी समय से रास्तों के निर्माण की शिकायत कर चुके है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. ग्राम प्रधान जानबूझकर रास्तों के निर्माण में सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

ग्रामीणों के इस अनोखे प्रदर्शन की चर्चा चारों तरफ हो रही है. इसका नतीजा ये हुआ कि एसडीएम ने तुरंत मा्मले की गंभीरता को देखते जांच के आदेश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: पत्थरों से कुचलकर बुजुर्ग की हत्या, मचा हड़कंप

Intro:एंकर: मुरादाबाद: समस्याओं के निराकरण के लिए विरोध-प्रदर्शन करते लोगों को आपने देखा होगा, लेकिन जब प्रदर्शनों के बाद भी समस्या हल न हो तो सोए सिस्टम को जगाने के लिए लोग अनोखा तरीका खोजते है. जी हां ऐसा ही एक अनोखा प्रदर्शन हुए है मुरादाबाद जनपद में जहां लम्बे समय से रास्तों की मरम्मत से जूझ रहें ग्रामीणों ने अर्थी जमीन पर रखकर विरोध दर्ज कराया है. ग्रामीणों का आरोप है कि श्मशान घाट की तरफ जाने वाले रास्ते में कीचड़ और गंदगी के चलते भारी परेशानी होती है लेकिन ग्राम प्रधान मूकदर्शक बना हुआ है. ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद अब एसडीएम ने मामले की जांच और समाधान का आश्वासन दिया है. Body:वीओ वन: कीचड़ भरे रास्ते पर श्मशान घाट ले जाई जा रहीं अर्थी को रखकर नाराजगी जाहिर करती ये तस्वीरें मुरादाबाद जनपद की है. मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी ब्लाक के मिलक अलीनगर मझरा गांव में रहने वाली शांति देवी की बीमारी के चलते मौत हो गयी थी. परिजन शांति देवी के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाने की तैयारी में जुटे थे लेकिन श्मशान घाट जाने वाले रास्ते में कीचड़ और गंदगी का ढेर लगा हुआ था. पिछले काफी समय से रास्तों की बदहाली से जूझ रहें ग्रामीणों ने कीचड़ भरे रास्ते में ही अर्थी रख दी और प्रधान के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. काफी देर तक हंगामे के बाद किसी तरह ग्रामीण अर्थी को उठाने को तैयार हुए. ग्रामीणों के मुताबिक श्मशान घाट शव ले जाते समय कई बार ग्रामीण कीचड़ में फिसल चुके है लेकिन इस रास्ते का निर्माण नहीं कराया जा रहा.
बाईट: राजू: मृतक का बेटा
बाईट: सन्नी: ग्रामीण
वीओ टू: मिलक अलीनगर के ग्रामीण पिछले काफी समय से रास्तों के निर्माण के लिए शिकायत कर चुके है लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. ग्रमीणों के मुताबिक ग्राम प्रधान जानबूझकर रास्तों के निर्माण में सहयोग नहीं कर रहें है जिसके चलते परेशानी हो रहीं है. गांव में कीचड़ से भरे रास्ते हर रोज मुसीबत का सबब बनते है लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत किसी की मौत पर होती है. श्मशान घाट की तरफ जाने वाले रास्ते में कीचड़ के चलते अर्थी को ले जाना खतरे से खाली नही है. ग्रामीणों के इस प्रदर्शन के बाद एसडीएम बिलारी ने मामले की जांच कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.
बाईट: पंकज कुमार: एसडीएमConclusion:वीओ तीन: देहात क्षेत्र में स्थित इस गांव में हुए इस अनोखे विरोध प्रदर्शन की चर्चा हर कही है. जनप्रतिनिधि और सिस्टम अगर समय रहते लोगों की समस्या पर गम्भीर होना शुरू कर दे तो लोगों को इस तरह से प्रदर्शन करने की जरूरत न पड़े. उम्मीद की जानी चाहिए कि ग्रामीणों के इस प्रदर्शन के बाद रास्तों के निर्माण हो और लोगों को राहत मिल पाए.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.