ETV Bharat / state

मुरादाबाद: तीन दिन से लापता डांस टीचर का शव बरामद, 3 युवक हिरासत में - मुरादाबाद समाचार

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले गायब हुए डांस टीचर आकाश का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. परिजनों ने डांस टीचर की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने स्थानीय तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद डांस टीचर की हत्या किए जाने का खुलासा हुआ.

घटनास्थल पर जांच पड़ताल करती पुलिस.
घटनास्थल पर जांच पड़ताल करती पुलिस.
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 1:19 PM IST

मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले गायब हुए डांस टीचर आकाश का शव शनिवार को पुलिस ने बरामद कर लिया. परिजनों ने डांस टीचर की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने तीन स्थानीय युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उक्त अभियुक्तों ने हत्या के बाद शव सेक्टर 10 स्थित पार्क में छुपाने की बात कबूली. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मझोला क्षेत्र स्थित प्रीत विहार कालोनी में रहने वाले आकाश एक स्थानीय स्कूल में डांस टीचर थे. परिजनों के मुताबिक तीन दिन पहले फोन पर बात करते हुए आकाश घर से निकले और फिर वापस लौट कर नहीं आए. परिजनों ने उन्हें काफी तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों द्वारा मझोला थाने में आकाश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों पर आकाश के साथ किसी वारदात को अंजाम देने का शक जाहिर किया था. पुलिस ने अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद उनके बताए गए स्थान से शव बरामद किया गया. हिरासत में लिए गए आरोपी वरुण, अजय और राजीव ने आकाश को गोली मार कर हत्या करना स्वीकार किया है.


शव बरामद होने की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर थाना प्रभारी से जानकारी ली. एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक आरोपियों द्वारा बताई गई वजह की पुलिस अपने स्तर से पुष्टि कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों के मुताबिक आकाश की किसी से कोई रंजिश या झगड़े की बात की जानकारी उन्हें नहीं थी. पुलिस पूरे मामले में आरोपियों से अभी भी पूछताछ कर रही है. साथ ही घटना में आरोपियों के अन्य साथियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले गायब हुए डांस टीचर आकाश का शव शनिवार को पुलिस ने बरामद कर लिया. परिजनों ने डांस टीचर की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने तीन स्थानीय युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उक्त अभियुक्तों ने हत्या के बाद शव सेक्टर 10 स्थित पार्क में छुपाने की बात कबूली. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मझोला क्षेत्र स्थित प्रीत विहार कालोनी में रहने वाले आकाश एक स्थानीय स्कूल में डांस टीचर थे. परिजनों के मुताबिक तीन दिन पहले फोन पर बात करते हुए आकाश घर से निकले और फिर वापस लौट कर नहीं आए. परिजनों ने उन्हें काफी तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों द्वारा मझोला थाने में आकाश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों पर आकाश के साथ किसी वारदात को अंजाम देने का शक जाहिर किया था. पुलिस ने अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद उनके बताए गए स्थान से शव बरामद किया गया. हिरासत में लिए गए आरोपी वरुण, अजय और राजीव ने आकाश को गोली मार कर हत्या करना स्वीकार किया है.


शव बरामद होने की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर थाना प्रभारी से जानकारी ली. एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक आरोपियों द्वारा बताई गई वजह की पुलिस अपने स्तर से पुष्टि कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों के मुताबिक आकाश की किसी से कोई रंजिश या झगड़े की बात की जानकारी उन्हें नहीं थी. पुलिस पूरे मामले में आरोपियों से अभी भी पूछताछ कर रही है. साथ ही घटना में आरोपियों के अन्य साथियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.