मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र में पिता ने बेटी को पढ़ाई करने से रोका तो बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में मृतका ने अपने पिता पर पढ़ाई नहीं करने देने, मार पिटाई करने और गलत आरोप लगाने के आरोप लगाए हैं. पिता ने सबूत मिटाने के लिए बेटी के शव को जंगल में ले जाकर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने शव की आग को बुझाकर पुलिस को सूचना दी. आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
जिले के मझोला थाना क्षेत्र के चौहान वाली मिलक में रहने वाली एक किशोरी की पढ़ाई में पिता इस कदर दीवार बनकर खड़ा हो गया कि किशोरी ने आत्महत्या कर ली. किशोरी के घर से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में मृतका ने लिखा, 'मेरे पिता मुझको पढ़ने नहीं देना चाहते. मोबाइल भी नहीं चलाने देते हैं. बात-बात पर मुझको डांटते और पीटते हैं. इसके अलावा मुझ पर गलत आरोप लगाते हैं, जिसकी वजह से मैं आत्महत्या कर रही हूं.'
बेटी द्वारा जहर खाने की खबर मृतका के पिता कपिल ने बिजनौर निवासी अपने साढ़ू गजेंद्र को 13 सितंबर की सुबह 1 बजकर 20 मिनट पर दी थी. उसके बाद गजेंद्र ने सभी रिश्तेदारों को जानकारी दी. करीब सुबह चार बजे जब गजेंद्र मृतका के घर पहुंचे तो घर में न तो कपिल मिला और न ही मृतका का शव.
गजेंद्र ने जब जंगल की तरफ जाकर कपिल को ढूंढ़ना शुरू किया तो कपिल झड़ियों में मृतका के शव पर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा रहा था. मौके पर रिश्तेदारों को देखकर वह फरार हो गया. गजेंद्र ने शव की आग को किसी तरह से बुझाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 और 201 में मुकदमा दर्ज कर कपिल की तलाश शुरू कर दी है.
किसी किशोरी की जहर खाने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो जानकारी मिली कि बेटी के जहर खाने के बाद पिता द्वारा शव को जलाने की कोशिश की गई थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतका ने अपने पिता पर पढ़ाई नहीं करने देने का आरोप लगाया है.
-अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी