मुरादाबाद: जिले में स्थित जिला अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कोरोना संदिग्ध अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया. बताया जा रहा है कि उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, जहां से वह भागकर घर जाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन छत से कूदते समय उसके सिर में चोट लग गई, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिला अस्पताल स्टाफ ने उसको इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालात गंभीर बतायी जा रही है.
युवक को सांस लेने में हो रही थी परेशानी
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि युवक को एक दिन पहले सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसकी वजह से इसका कोरोना टेस्ट कर इसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था. कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट गुरुवार को आने की उम्मीद है. लेकिन उस से पहले ही वह घर जाने की जिद्द कर रहा था.
जिला अस्पताल की छत से कूदा युवक
कटघर थाना क्षेत्र के करूला का रहने वाले युवक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसी वजह से दो दिन पहले उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसका कोरोना टेस्ट सैंपल बीते मंगलवार को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था. रिपोर्ट आने तक नदीम को अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया था. बुधवार सुबह आइसोलेशन वार्ड के दूसरे कमरे में उसे शिफ्ट किया गया. वहीं नदीम ने घर जाने की जिद के चलते शाम 4 बजे वह छत से नीचे कूदा गया था.
आइसोलेशन वार्ड से कूदने वाला मरीज अपने घर जाने की बात कह रहा था. उसका कहना था कि उसे बच्चों की बहुत याद आ रही थी. मैं अभी मरीज को देखने आई हूं और इसके बारे में सारी जानकारी ऑफिस में जाकर लूंगी.
ज्योत्सना पंत, सीएमएस