मुरादाबाद: जनपद स्थित टीएमयू कोविड-19 अस्पताल में गुरुवार देर शाम एक मरीज अस्पताल की खिड़की से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. एक सप्ताह पूर्व भी इसी अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव महिला बालकनी से गिरकर मौत के मुंह में समा चुकी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कोविड प्रोटोकॉल के तहत मृतक के शव को कब्जें में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. मृतक मरीज मूल रूप से बिहार का रहने वाला था, जो फिलहाल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में रहता था. वह ब्लॉक मुरादाबाद जनपद प्रथमा ग्रमीण बैंक में प्रबंधक के पद पर तैनात था.
मुरादाबाद जनपद के कोविड-19 टीएमयू अस्पताल में गुरुवार देर शाम एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत से हड़कम्प मच गया. अस्पताल के छठवीं मंजिल पर स्थित प्राइवेट वार्ड की खिड़की से गिरकर राजेश कुमार नाम के मरीज की मौत हो गई. उसका शव अस्पताल परिसर की जमीन पर पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. जिलाधिकारी राकेश सिंह के मुताबिक मृतक मरीज को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल में लाया गया था. 21 अगस्त को मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. मृतक राजेश कुमार में कोरोना के लक्षणों की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उसे प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल के दस्तावेजों के मुताबिक राजेश कुमार सिविल लाइन क्षेत्र के रहने वाला था और वह अकेले ही अस्पताल पहुंचा था. डीएम राकेश सिंह के मुताबिक मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी. लिहाजा पुलिस को पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि इससे पहले भी टीएमयू अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव महिला एक सप्ताह पहले अस्पताल की बालकनी से गिर गयी थी और उसकी भी मौत हुई थी. एक सप्ताह में दो मरीजों के गिरने से अस्पताल प्रशासन भी सवालों के घेरे में है.