मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों से महिलाओं के साथ शोषण के मामले सामने आ रहे है. जिसके बाद प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने इससे सख्ती से निपटने का फैसला किया है. जिसके तहत मिशन शक्ति की शुरुआत की है. मिशन शक्ति के तहत जिले के मझोला थाने के अंदर महिला डेस्क का सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन उद्घाटन किया है.
जिले के मझोला थाने में शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन सीएम योगी ने ऑनलाइन किया है. प्रदेश में हो रहे महिलाओं के शोषण को रोकने के नियम मुख्यमंत्री ने कड़े कदम उठाए है. महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए मिशन शक्ति की शुरुआत नवरात्रि के पहले दिन की गई थी. जिसमें पूरे प्रदेश में कई थाने चिन्हित किए गए हैं. जिनमें हर जिले में एक थाने के अंदर महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और मुरादाबाद कमिश्नर वीरेंद्र सिंह, आईजी रमित शर्मा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी अमित आनंद सीओ सिविल लाइन तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
आईजी रमित शर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा महिला हेल्प डेस्क का उद्धघाटन किया गया है. जिससे पुलिस कर्मियों में इस मिशन में काम कर रही और महिलाओं को एक नई ऊर्जा मिलेगी. महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, शोषण जैसी तमाम घटनाओं पर अंकुश लगेगा. मुरादाबाद के मझोला थाने में इस महिला डेस्क का लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा ऑनलाइन किया गया है.