ETV Bharat / state

मुरादाबाद में चाइल्ड लाइन ने रुकवाई नाबालिगों की शादी, परिजनों ने बताई ये बात - चाइल्ड लाइन

यूपी के मुरादाबाद में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े की शादी की सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन की टीम पहुंचकर शादी रुकवाने का आदेश दिया. परिजनों के मुताबिक, शादी न कराने पर प्रेमी जोड़ा खुदकुशी करने की धमकी दे रहा था.

चाइल्ड लाइन ने रोकी नाबालिगों की शादी.
चाइल्ड लाइन ने रुकवाई नाबालिगों की शादी.
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 2:08 AM IST

मुरादाबाद: जिले के मझोला थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक नाबालिग प्रेमी जोड़े की शादी की सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने नाबालिग होने तक शादी रुकवाने का आदेश दिया. क्षेत्र के कुंदनपुर में रहने वाले एक प्रेमी जोड़े की शादी हो रही थी. परिजनों के मुताबिक, शादी न कराने पर प्रेमी जोड़ा खुदकुशी करने की धमकी दे रहा था, जिसके बाद लड़के के परिजन शादी के लिए मान गए. आज तयशुदा कार्यक्रम के तहत दोनों की शादी हो रही थी, लेकिन चाइल्ड लाइन टीम ने शादी रुकवा दी और परिजनों को सख्त हिदायत दी है.

जिले के मझोला क्षेत्र स्थित कुंदनपुर में मंगलवार को नाबालिग किशोर और किशोरी की शादी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया. चाइल्ड लाइन टीम को पुलिस के साथ मौके पर भेजा गया. साथ ही बाल कल्याण समिति को भी मामले की जानकारी दी गयी. कुंदनपुर स्थित लड़के के घर में शादी की तैयारियां चल रही थी.

किशोर और किशोरी के नाबालिग होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस की मदद से शादी का कार्यक्रम रोक दिया गया. चाइल्ड लाइन प्रभारी के मुताबिक, परिजनों द्वारा बताया गया कि दोनों नाबालिग एक-दूसरे से शादी की जिद पर अड़े थे और शादी न होने पर खुदकुशी की धमकी दे रहे थे. नाबालिग किशोरी के पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे, इसलिए वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.

चाइल्ड लाइन प्रभारी श्रद्धा शर्मा के मुताबिक, दोनों पक्षों को सख्त हिदायत दी गयी है. साथ ही लिखित में परिजनों ने दोनों के नाबालिग होने तक शादी न कराने का वादा किया है. मझोला थाना पुलिस को दोनों परिवारों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. मौके पर लोगों को भी बाल-विवाह को लेकर बने कानूनों की जानकारी दी गयी.

नाबलिग प्रेमी जोड़े की शादी करा रहे परिजनों ने पोल खुलने के बाद अपनी गलती स्वीकार की है. चाइल्ड लाइन के मुताबिक, जनपद में बाल विवाह की सूचना पर टीम मौके पर पहुंचती है. परिजनों को समझाया जाता है. पुलिस द्वारा भी ऐसे परिवारों पर नजर रखी जाती है, ताकि भविष्य में परिजन दुबारा ऐसी गलती न दोहराएं.

मुरादाबाद: जिले के मझोला थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक नाबालिग प्रेमी जोड़े की शादी की सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने नाबालिग होने तक शादी रुकवाने का आदेश दिया. क्षेत्र के कुंदनपुर में रहने वाले एक प्रेमी जोड़े की शादी हो रही थी. परिजनों के मुताबिक, शादी न कराने पर प्रेमी जोड़ा खुदकुशी करने की धमकी दे रहा था, जिसके बाद लड़के के परिजन शादी के लिए मान गए. आज तयशुदा कार्यक्रम के तहत दोनों की शादी हो रही थी, लेकिन चाइल्ड लाइन टीम ने शादी रुकवा दी और परिजनों को सख्त हिदायत दी है.

जिले के मझोला क्षेत्र स्थित कुंदनपुर में मंगलवार को नाबालिग किशोर और किशोरी की शादी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया. चाइल्ड लाइन टीम को पुलिस के साथ मौके पर भेजा गया. साथ ही बाल कल्याण समिति को भी मामले की जानकारी दी गयी. कुंदनपुर स्थित लड़के के घर में शादी की तैयारियां चल रही थी.

किशोर और किशोरी के नाबालिग होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस की मदद से शादी का कार्यक्रम रोक दिया गया. चाइल्ड लाइन प्रभारी के मुताबिक, परिजनों द्वारा बताया गया कि दोनों नाबालिग एक-दूसरे से शादी की जिद पर अड़े थे और शादी न होने पर खुदकुशी की धमकी दे रहे थे. नाबालिग किशोरी के पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे, इसलिए वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.

चाइल्ड लाइन प्रभारी श्रद्धा शर्मा के मुताबिक, दोनों पक्षों को सख्त हिदायत दी गयी है. साथ ही लिखित में परिजनों ने दोनों के नाबालिग होने तक शादी न कराने का वादा किया है. मझोला थाना पुलिस को दोनों परिवारों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. मौके पर लोगों को भी बाल-विवाह को लेकर बने कानूनों की जानकारी दी गयी.

नाबलिग प्रेमी जोड़े की शादी करा रहे परिजनों ने पोल खुलने के बाद अपनी गलती स्वीकार की है. चाइल्ड लाइन के मुताबिक, जनपद में बाल विवाह की सूचना पर टीम मौके पर पहुंचती है. परिजनों को समझाया जाता है. पुलिस द्वारा भी ऐसे परिवारों पर नजर रखी जाती है, ताकि भविष्य में परिजन दुबारा ऐसी गलती न दोहराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.