मुरादाबादः श्रम विभाग की तरफ से आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री मुरादाबाद पहुंचे. इस दौरान 179 करोड़ योजनाओं का उद्घाटन किया. इन योजनाओं में प्राथमिक विद्यालय, चिकित्सा सहित छोटी बड़ी 48 योजनाएं शामिल हैं. इसमें पुलिस के लिए बैरिक निर्माण के साथ-साथ पेयजल की योजना शामिल है. साथ सरकार का लक्ष्य है कि हर घर मे पीने के लिए शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी योजनाएं मुरादाबाद के लिए मंगलकारिक होगी क्योंकि यह एक मांगलिक कार्यक्रम के साथ जुड़ रही है.
सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन
श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की बेटियों की सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ साथ पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह, शहर विधायक रितेश गुप्ता, शहर मेयर विनोद अग्रवाल के साथ मुरादाबाद मंडल के विधायक और जिलाधिकारी, आईजी सहित श्रम विभाग के अधिकारी भी मंच पर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने 48 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद मुरादाबाद जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई भी दी. साथ ही कहा कि वह सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
इन योजनाओं को किया गया है शामिल
मुख्यमंत्री द्वारा 179 करोड़ रुपये की योजनाओं में प्राथमिक विद्यालय, चिकित्सालय निर्माण सहित पुलिस बैरिक निर्माण कार्य भी शामिल है. साथ ही हर घर तक पीने के लिए शुद्ध पेय जल पहुचाने के लिए योजना का शिलान्यास किया गया है.
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों को भी दी बधाई
मुख्यमंत्री ने मंच पर बैठे सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई भी दी कि वह सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. साथ ही यह भी अपील की जनता ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ ले.