मुरादाबाद: मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दफ्तर से घर जाने के लिए तैयार हो रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद हमलावर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की पहचान श्वेताभ तिवारी के रूप में हुई है. उन्हें मृत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था. आगे की जांच की जा रही है.
-
Uttar Pradesh | A Chartered Accountant (CA) was shot dead by unidentified persons outside his office in Moradabad
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The deceased has been identified as Shwetabh Tiwari. He was brought dead to the hospital. Further investigation is being done: SSP Hemraj Meena, Moradabad pic.twitter.com/PcBlWLW3HM
">Uttar Pradesh | A Chartered Accountant (CA) was shot dead by unidentified persons outside his office in Moradabad
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 15, 2023
The deceased has been identified as Shwetabh Tiwari. He was brought dead to the hospital. Further investigation is being done: SSP Hemraj Meena, Moradabad pic.twitter.com/PcBlWLW3HMUttar Pradesh | A Chartered Accountant (CA) was shot dead by unidentified persons outside his office in Moradabad
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 15, 2023
The deceased has been identified as Shwetabh Tiwari. He was brought dead to the hospital. Further investigation is being done: SSP Hemraj Meena, Moradabad pic.twitter.com/PcBlWLW3HM
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार रात चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो उस समय ऑफिस से निकलकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे. इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले. पुलिस हमलावरों को ढूंढ रही है. मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीना ने कहा कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में MDSI गार्डन में रहने वाले श्वेताभ तिवारी (53 वर्षीय) चार्टर्ड अकाउंटेंट थे. उनका दफ्तर मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित बंसल कांप्लेक्स में है.
कांप्लेक्स के गार्ड ने रात में पुलिस को फोन किया और बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी को किसी ने गोली मार दी. गार्ड ने बताया था कि वह खून से लथपथ थे और गिरे हुए थे. इस सूचना पर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी को नजदीकी एपेक्स अस्पताल में ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीए श्वेताभ तिवारी की कनपटी के नीचे गोली के निशान दिखे थे. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और वारदात की जानकारी ली. साथ ही पुलिस की टीम ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया. मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. अभी तक हमलावरों का सुराग नहीं मिला है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की.
पुलिस वारदात के पीछे मोटिव जानने की कोशिश कर रही है. मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीना ने बताया चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी की हत्या का केस दर्ज हो चुका है. वहीं सपा ने मुरादाबाद में चार्टर्ड अकाउंटेंट की हत्या को लेकर योगी सरकार पर फिर निशाना साधा है. पार्टी के ट्विटर मीडिया सेल ने मामले इसको लेकर ट्वीट किया कि ये योगी जी का रामराज है या जंगलराज जनता खुद तय करें.
ये भी पढ़ें-UPSRTC के एमडी ने की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारी सस्पेंड