ETV Bharat / state

मुरादाबाद: प्रथमा बैंक के महाप्रबंधक के घर सीबीआई की छापेमारी - cbi raid on general manager house of prathma bank

प्रथमा ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक शैलेश रंजन के घर पर बुधवार सुबह आठ बजे सीबीआई की टीम ने छापा मारा. इसके बाद टीम जाते समय अपनी गाड़ी में दो काले रंग के बैग रखकर चली गई. बैग में क्या था इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.

प्रथमा बैंक के महाप्रबंधक के घर सीबीआई की छापेमारी.
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 5:33 PM IST

मुरादाबाद: प्रथमा ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक शैलेश रंजन के घर पर बुधवार सुबह सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. मेरठ में पंजाब नेशनल बैंक में एजीएम रहे शैलेश रंजन हाल ही में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में महाप्रबंधक पद पर आए हैं.

प्रथमा बैंक के महाप्रबंधक के घर सीबीआई की छापेमारी.

सीबीआई की टीम घर में दाखिल हो रही थी तो सोसाइटी के गार्ड हरिओम ने उन्हें रोक दिया. गार्ड ने जैसे ही परिचय पत्र देखा तो इंटरकॉम से जीएम को सूचना देने की कोशिश करने लगा. सीबीआई के एक अफसर ने गार्ड को सूचना देने से मना कर दिया. सीबीआई टीम जाते समय अपनी गाड़ी में दो काले रंग के बैग रखकर चली गई. बैग में क्या था इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं हो पाई है.

प्रथमा बैंक के महाप्रबंधक के घर सीबीआई की छापेमारी

  • बुधवार सुबह दो गाड़ियों में सवार होकर टीम रामगंगा विहार स्थित इंपीरियल ग्रीन के फ्लैट में पहुंची.
  • टीम ने चालक को बाहर रोक दिया और टीम ने अंदर से कमरा बंद कर लिया.
  • सीबीआई की टीम की जानकारी मिलते ही पूरी कॉलोनी में खलबली मच गई.

टीम 10 करोड़ के लोन के बारे में पूछताछ करने आई थी. टीम कहां से आई थी इसकी मुझे जानकारी नहीं है.
शैलेश रंजन, महाप्रबंधक, प्रथमा बैंक

मुरादाबाद: प्रथमा ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक शैलेश रंजन के घर पर बुधवार सुबह सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. मेरठ में पंजाब नेशनल बैंक में एजीएम रहे शैलेश रंजन हाल ही में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में महाप्रबंधक पद पर आए हैं.

प्रथमा बैंक के महाप्रबंधक के घर सीबीआई की छापेमारी.

सीबीआई की टीम घर में दाखिल हो रही थी तो सोसाइटी के गार्ड हरिओम ने उन्हें रोक दिया. गार्ड ने जैसे ही परिचय पत्र देखा तो इंटरकॉम से जीएम को सूचना देने की कोशिश करने लगा. सीबीआई के एक अफसर ने गार्ड को सूचना देने से मना कर दिया. सीबीआई टीम जाते समय अपनी गाड़ी में दो काले रंग के बैग रखकर चली गई. बैग में क्या था इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं हो पाई है.

प्रथमा बैंक के महाप्रबंधक के घर सीबीआई की छापेमारी

  • बुधवार सुबह दो गाड़ियों में सवार होकर टीम रामगंगा विहार स्थित इंपीरियल ग्रीन के फ्लैट में पहुंची.
  • टीम ने चालक को बाहर रोक दिया और टीम ने अंदर से कमरा बंद कर लिया.
  • सीबीआई की टीम की जानकारी मिलते ही पूरी कॉलोनी में खलबली मच गई.

टीम 10 करोड़ के लोन के बारे में पूछताछ करने आई थी. टीम कहां से आई थी इसकी मुझे जानकारी नहीं है.
शैलेश रंजन, महाप्रबंधक, प्रथमा बैंक

Intro:एंकर:- प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में महाप्रबंधक शैलेश रंजन के घर पर सुबह सीबीआइ की टीम ने छापा मारा. मेरठ में पंजाब नेशनल बैंक में एजीएम रहे शैलेश रंजन हाल ही में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में महाप्रबंधक पद पर आए हैं. गाजियाबाद नंबर की दो गाड़ियों में सवार होकर टीम रामगंगा विहार स्थित इंपीरियल ग्रीन के फ्लैट में पहुंची. उनके चालक को बाहर रोक दिया और टीम ने अंदर से कमरा बंद कर लिया. सीबीआइ की टीम की जानकारी मिलते ही पूरी कॉलोनी में खलबली मच गई।

Body:वीओ--सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगंगा विहार स्थित इंपीरियल ग्रीन अपार्टमेंट में सुबह गाजियाबाद नंबर की दो गाडिय़ा आकर रुकी. उसमें सवार सात लोग जैसे ही आगे बढ़े तो सोसाइटी के गार्ड हरिओम ने उन्हें रोक दिया था. गार्ड ने जैसे ही परिचय पत्र देखा वह रुक गया और इंटरकॉम से जीएम को सूचना देने की कोशिश करने लगा. सीबीआइ के एक अफसर ने गार्ड को सूचना करने से मना कर दिया. इसके बाद टीम के अफसर लिफ्ट से जीएम के फ्लैट में चले गए. घंटी बजी तो सामने जीएम ने ही फ्लैट खोला. आठ बजे करीब जब काम करने वाली बाई अंदर पहुंची तो उसको बाहर से रोक दिया गया. कुछ देर बाद बैंक से चालक पहुंचा, उसको वहीं बैठा दिया गया. फ्लैट को अंदर से बंद कर सीबीआइ टीम पूछताछ करती रही। सीबीआई टीम जाते समय अपनी गाड़ी में दो काले रंग के बैंग रखकर चली गयी. बैंग में क्या था इसकी किसी को कोई जानकारी नही हो पायी.Conclusion:वीओ:- प्रथमा बैंक यूपी ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक शैलेश रंजन ने बताया कि सीबीआई की टीम आई थी. 10 करोड़ लोन के मामले में पूछताछ की और मामले की पूछताछ कर सीबीआई टीम चली गई. टीम ने लगभग 8 घंटे तक बैंक के महाप्रबंधक से पूछताछ की.

बाईट- शैलेश रंजन- महाप्रबंधन प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.