मुरादाबाद: जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक पीतल कारखाने में शनिवार सुबह भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह से कारखाने में रखे दो गैस सिलेंडरों में भी धमाका हुआ जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. शुरुआती जानकारी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. आबादी क्षेत्र में स्थित पीतल कारखाने में आग लगने से स्थानीय लोग दहशत में नजर आए.
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कजरीसराय मोहल्ले में आज सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक पीतल कारखाने में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी. घर के ऊपर बने पीतल कारखाने में ब्रास पॉलिश और पैकिंग का काम किया जा रहा था. कमरे में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से धमाका हो गया जिसके बाद आस-पास के लोगों में हड़कम्प मच गया. आग और धुएं की वजह से लोग अपने घर छोड़कर बाहर निकल आए. कारखाने में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई. दमकल कर्मियों ने सबसे पहले आवासीय इलाके से लोगों को बाहर निकलवाया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. सीढ़ियों की मदद से दमकल कर्मी कमरे में घुसे और आग पर काबू पाया. दमकल कर्मियों के मुताबिक, आवासीय इलाका और संकरी गलियों के होने से आग बुझाने में बड़ी दिक्कत हुई लेकिन बमुश्किल आग पर काबू पा लिया गया.