ETV Bharat / state

मुरादाबाद: प्रेम सम्बन्ध के चलते युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - moradabad latest news

मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना क्षेत्र के तेवर खास गांव में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. युवक छत पर सो रहा था तभी मोहल्ले के कुछ युवकों ने मिलकर उसपर चाकुओं से हमला कर दिया. घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

etv bharat
प्रेम सम्बन्ध के चलते युवक की चाकू से गोदकर हत्या
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 3:04 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक की हत्या से हड़कम्प मच गया. युवक की हत्या उसके पड़ोसियों ने उस वक्त की जब वह घर की छत पर सो रहा था. परिजनों के मुताबिक रात में पड़ोसी परिवार के पांच युवक घर में घुसे और चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या कर फरार हो गए.

प्रेम सम्बन्ध के चलते युवक की चाकू से गोदकर हत्या.
क्या है पूरा मामला
  • बिलारी थाना क्षेत्र के तेवर खास गांव का मामला.
  • गांव निवासी शाहरुख नाम के युवक की देर रात चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई.
  • परिजनों के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाले युवक, मृतक से रंजिश रखते थे.
  • पड़ोसी परिवार को अपनी बहन से युवक के प्रेम सम्बन्ध का शक था.
  • यही वजह रही की युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • शुरुआती पूछताछ में मामला प्रेम सम्बन्ध से जुड़ा बताया जा रहा है.

छत पर सो रहा था युवक
बताया जा रहा है देर रात शाहरुख घर की छत पर सोया हुआ था. पड़ोसी नदीम अपने दो भाइयों और दो दोस्तों के साथ छत पर पहुंचा. नदीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर शाहरुख पर चाकुओं से हमला बोल दिया. शाहरुख के शोर मचाने पर उसके पिता छत पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी घायल कर दिया. गम्भीर रूप से घायल शाहरुख को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मुरादाबाद: जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक की हत्या से हड़कम्प मच गया. युवक की हत्या उसके पड़ोसियों ने उस वक्त की जब वह घर की छत पर सो रहा था. परिजनों के मुताबिक रात में पड़ोसी परिवार के पांच युवक घर में घुसे और चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या कर फरार हो गए.

प्रेम सम्बन्ध के चलते युवक की चाकू से गोदकर हत्या.
क्या है पूरा मामला
  • बिलारी थाना क्षेत्र के तेवर खास गांव का मामला.
  • गांव निवासी शाहरुख नाम के युवक की देर रात चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई.
  • परिजनों के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाले युवक, मृतक से रंजिश रखते थे.
  • पड़ोसी परिवार को अपनी बहन से युवक के प्रेम सम्बन्ध का शक था.
  • यही वजह रही की युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • शुरुआती पूछताछ में मामला प्रेम सम्बन्ध से जुड़ा बताया जा रहा है.

छत पर सो रहा था युवक
बताया जा रहा है देर रात शाहरुख घर की छत पर सोया हुआ था. पड़ोसी नदीम अपने दो भाइयों और दो दोस्तों के साथ छत पर पहुंचा. नदीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर शाहरुख पर चाकुओं से हमला बोल दिया. शाहरुख के शोर मचाने पर उसके पिता छत पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी घायल कर दिया. गम्भीर रूप से घायल शाहरुख को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Intro:एंकर: मुरादाबाद: मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक की हत्या से हड़कम्प मच गया. युवक की हत्या उसके पड़ोसियों ने उस वक्त की जब वह घर की छत पर सो रहा था. परिजनों के मुताबिक रात में पड़ोसी परिवार के पांच युवक घर में घुसे और चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या कर फरार हो गए. मृतक युवक को बचाने पहुंचे उसके परिजनों से भी मारपीट की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती पूछताछ में मामला प्रेम सम्बन्ध से जुड़ा बताया जा रहा है.
Body:वीओ वन: बिलारी थाना क्षेत्र के तेवर खास गांव में रहने वाले शाहरुख नाम के युवक की देर रात चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी. मृतक के परिजनों के मुताबिक उनके पड़ोस में रहने वाले परिवार के सदस्य युवक से रंजिश रखते थे. पड़ोसी परिवार को अपनी बहन से युवक के प्रेम सम्बन्ध का शक था जिसके चलते पहले भी विवाद हो चुका था. देर रात जब शाहरुख अपने घर की छत पर सोया हुआ था उसी वक्त पड़ोसी नदीम अपने दो भाइयों और दो दोस्तों के साथ छत पर पहुंचा. नदीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर शाहरुख पर चाकुओं से हमला बोल दिया. शाहरुख के शोर मचाने पर उसके पिता इंतजार खां छत पर पहुंचे लेकिन आरोपियों ने उनको भी घायल कर दिया. गम्भीर घायल शाहरुख को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बाईट: रूबी: मृतक की बहन
वीओ टू: शाहरुख की चाकुओं से गोदकर हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आज सुबह भागने की कोशिश कर रहें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रहीं है. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम द्वारा भी साक्ष्य संकलन का कार्य किया जा रहा है.
बाईट: महेंद्र शुक्ल: सीओ बिलारीConclusion:वीओ तीन: शाहरुख की हत्या के बाद उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है. प्रेम सम्बन्ध को लेकर परिजन ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे है लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों परिवारों में पिछले काफी दिनों से इस मामले को लेकर रंजिश चली आ रही थी. पुलिस को आरोपियों द्वारा कुछ दिन पहले युवती को शाहरुख से सम्बन्ध रखने के चलते पीटने की जानकारी मिली है.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.