मुरादाबादः जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक रेस्टोरेंट मालिक से भाजपा नेता के भतीजे और उसके दोस्तों ने शराब पीने से रोकने पर मारपीट की. आरोप है कि भाजपा नेता के भतीजे ने रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मचारियों पर ईंट भी फेंकी. इसके चलते रेस्टोरेंट मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना 24 मई की बताई जा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद भाजपा नेता के भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरअसल जिले के डिप्टीगंज चौराहे के पास अमृतसर लाहौर एक्सप्रेस रेस्टोरेंट स्थित है. बताया जा रहा है कि भाजपा के वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष नितिन गुप्ता का भतीजा जजल गुप्ता, एकांश गुप्ता अपने दोस्त मानिक के साथ इस रेस्टोरेंट में आये थे. आरोप है कि यहां इन्होंने शराब पीनी शुरू की, तो रेस्टोरेंट के मालिक जसप्रीत सिंह ने उन्हें मना किया. इस पर ये तीनों भड़क गए. रेस्टोरेंट मालिक ने इसका विरोध किया, इन तीनों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
जसप्रीत ने जब बीच बचाव किया, तो उन्होंने उस पर भी हमला कर दिया. इसके बाद जसप्रीत का भाई कुलदीप भी बीच-बचाव के लिए आया. उन्होंने ईंट से उस पर भी हमला कर दिया. ईंट सीधे उसके मुंह पर लगी, जिससे उसकी नाक की हड्ड़ी टूट गयी. मारपीट की यह पूरी घटना रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल एक आरोपी एकांश गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, बाकि 2 फरार हैं.
24 मई को एक रेस्टोरेंट के मालिक और वहां आए कुछ लोगों मे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसमे रेस्टोरेंट मालिक के ऊपर ईंट से वार किया गया था. रेस्टोरेंट मालिक की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाकी 2 आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.- एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया
ये भी पढ़ेंः Viral Video: दलित युवक की पुलिस चौकी में बेरहमी से पिटाई, शिकायत लेकर पहुंचा था पीड़ित