मुरादाबाद: छजलैट थाना क्षेत्र के दो भाई बीती रात बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे. तभी तेज बारिश के चलते बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस घटना में महेंद्र की मौके पर मौत हो गयी, जबकि रवि गम्भीर रूप से घायल हो गया.
- मुरादाबाद के रहने वाले दो भाई महेंद्र और रवि बाइक से घर जा रहे थे.
- बीती रात को बारिश इतनी तेज थी सामने का कुछ दिखाई नहीं दे रहा था.
- बारिश की वजह से इनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई.
- पेड़ से टकराने पर महेंद्र की मौके पर मौत हो गयी, जबकि रवि गम्भीर रूप से घायल हो गया.
- पुलिस ने वहां घायल को देखा तो अपनी गाड़ी में लेकर जिला अस्पताल उपचार के लिए ले गए.
- डाक्टरों ने महेंद्र को तो मृत घोषित कर दिया और रवि का उपचार चल रहा है.
हम लोग गस्त कर रहे थे. रास्ते में दो युवक घायल अवस्था में दिखे. उन्हें बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये, जहां एक की मौत हो गयी. एक का उपचार चल रहा है. परिजनों को सूचना दे दी गयी है.
-सतेंद्र, पुलिसकर्मी