ETV Bharat / state

मुरादाबाद: बारावफात के जुलूस में नजर आया राष्ट्र भक्ति का रंग,

वर्षों पुराने बहुप्रतीक्षित अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम फैसला आने के दूसरे दिन ही राष्ट्र प्रेम की अनोखी तस्वीरें देखने को मिली. मुरादाबाद में बारावफात के जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज के लोग हाथों में तिरंगा लेकर निकले और आपसी भाईचारा का संदेश दिया.

तिरंगा लेकर निकलें मुस्लिम युवा
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 8:33 AM IST

मुरादाबाद: शहर के विभिन्न क्षेत्रों से शुरू हुआ बारावफात का जुलूस जैसे-जैसे आगे बढ़ा, लोगों का हुजूम स्वागत के लिए रास्तो में उमड़ पड़ा. बारावफात के जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज के लोग हाथों में तिरंगा लेकर निकले. जुलूस में इस्लामी परचम के साथ लहराते तिरंगे जहां अनोखी छटा बिखेर रहे थे, वहीं लोगों ने भी इसका स्वागत किया.

तिरंगा लेकर निकले मुस्लिम युवा.

जुलूस में तिरंगा लिए नजर आए मुस्लिम लोग

  • भारत को हमेशा से गंगा- जमुनी तहजीब का देश कहा जाता है और अनेकता में एकता सदियों से हमारी पहचान रही है.
  • विभिन्न क्षेत्रों से शुरू हुआ बारावफात का जुलूस जैसे-जैसे आगे बढ़ा लोगों का हुजूम स्वागत के लिए उमड़ पड़ा.
  • तिरंगा लेकर जुलूस में शामिल युवाओं की यह पहल समाज को जोड़ने और देश को आगे बढ़ाने की मुहिम है.
  • जुलूस में जहां एक तरफ लोगों के हाथ में इस्लामी परचम और अन्य धार्मिक दस्तावेज नजर आए.
  • वहीं दूसरे हाथ में देश प्रेम को बयां करता तिरंगा लहराते नजर आया.

बारावफात जुलूस में तिरंगा लेकर लहराने की शुरुआत सबसे पहले मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र से कुछ युवाओं ने किया था. युवाओं के इस प्रयास को जब स्थानीय लोगों की सराहना मिली, तो इनका हौसला बढ़ता गया और अब बारावफात के हर जुलूस में तिरंगा नजर आने लगा है.
-अनीस शिरंजी, संयोजक, कुंदर की लाइव ग्रुप

जनपद में शुरू की गई इस पहल के बाद अब दूसरे युवा भी आगे आए है. बारावफात के जुलूस के दौरान तिरंगा हाथों में लिए युवा नजर आए साथ ही गाड़ियों पर भी तिरंगा लगा नजर आया. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की. यह देश की एकता और अखंडता पर सवाल उठाने वालों को करारा जबाब है.
-हाफिज शेर अली, स्थानीय निवासी

मुरादाबाद: शहर के विभिन्न क्षेत्रों से शुरू हुआ बारावफात का जुलूस जैसे-जैसे आगे बढ़ा, लोगों का हुजूम स्वागत के लिए रास्तो में उमड़ पड़ा. बारावफात के जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज के लोग हाथों में तिरंगा लेकर निकले. जुलूस में इस्लामी परचम के साथ लहराते तिरंगे जहां अनोखी छटा बिखेर रहे थे, वहीं लोगों ने भी इसका स्वागत किया.

तिरंगा लेकर निकले मुस्लिम युवा.

जुलूस में तिरंगा लिए नजर आए मुस्लिम लोग

  • भारत को हमेशा से गंगा- जमुनी तहजीब का देश कहा जाता है और अनेकता में एकता सदियों से हमारी पहचान रही है.
  • विभिन्न क्षेत्रों से शुरू हुआ बारावफात का जुलूस जैसे-जैसे आगे बढ़ा लोगों का हुजूम स्वागत के लिए उमड़ पड़ा.
  • तिरंगा लेकर जुलूस में शामिल युवाओं की यह पहल समाज को जोड़ने और देश को आगे बढ़ाने की मुहिम है.
  • जुलूस में जहां एक तरफ लोगों के हाथ में इस्लामी परचम और अन्य धार्मिक दस्तावेज नजर आए.
  • वहीं दूसरे हाथ में देश प्रेम को बयां करता तिरंगा लहराते नजर आया.

बारावफात जुलूस में तिरंगा लेकर लहराने की शुरुआत सबसे पहले मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र से कुछ युवाओं ने किया था. युवाओं के इस प्रयास को जब स्थानीय लोगों की सराहना मिली, तो इनका हौसला बढ़ता गया और अब बारावफात के हर जुलूस में तिरंगा नजर आने लगा है.
-अनीस शिरंजी, संयोजक, कुंदर की लाइव ग्रुप

जनपद में शुरू की गई इस पहल के बाद अब दूसरे युवा भी आगे आए है. बारावफात के जुलूस के दौरान तिरंगा हाथों में लिए युवा नजर आए साथ ही गाड़ियों पर भी तिरंगा लगा नजर आया. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की. यह देश की एकता और अखंडता पर सवाल उठाने वालों को करारा जबाब है.
-हाफिज शेर अली, स्थानीय निवासी

Intro:एंकर: मुरादाबाद: वर्षो पुराने बहुप्रतीक्षित अयोध्या मामले में सुप्रीम फैसला आने के दूसरे दिन ही राष्ट्र प्रेम की अनोखी तस्वीरें देखने को मिली है. मुरादाबाद में बारावफात के जुलूश के दौरान मुस्लिम समाज के लोग हाथों में तिरंगा लेकर निकले वहीं जगह-जगह जुलूश का स्वागत करते लोग भी देश प्रेम के रंग में रंगे नजर आए. बारावफात के जुलूश में इस्लामी परचम के साथ लहराते तिरंगे जहां अनोखी छटा बिखेर रहें थे वहीं लोगों ने भी इसका स्वागत किया. तिरंगा लेकर जुलूश में शामिल युवाओं के मुताबिक उनकी यह पहल समाज को जोड़ने और देश को आगे बढ़ाने की मुहिम है जिसका हर किसी को स्वागत करना चाहिए. Body:वीओ वन: मुरादाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों से शुरू हुआ बारावफात का जुलूश जैसे जैसे आगे बढ़ा लोगों का हुजूम स्वागत के लिए रास्तो में उमड़ा नजर आया. बारावफात के इस जुलूश में जहां एक तरफ लोगों के हाथ मे इस्लामी परचम और अन्य धार्मिक दस्तावेज नजर आए वहीं दूसरे हाथ में देश प्रेम को बयां करता तिरंगा लहराता नजर आया. बारावफात जुलूश में तिरंगा लेकर लहराने की शुरुआत सबसे पहले मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र से कुछ युवाओं ने शुरू किया था. युवाओं के इस प्रयाश को जब स्थानीय लोगों की सराहना मिली तो इनका हौशला बढ़ता गया और अब बारावफात के हर जुलूश में तिरंगा नजर आने लगा है.
बाईट: अनीस शिरंजी: संयोजक कुंदरकी लाइव ग्रुप
वीओ टू: अनीस जैसे युवाओं द्वारा जनपद में शुरू की गई इस पहल के बाद अब दूसरे युवा भी आगे आये है. बारावफात के जुलूश के दौरान इस बार ज्यादातर जुलुशों में तिरंगे हाथों में लिए युवा नजर आए साथ ही गाड़ियों पर भी तिरंगा लगा नजर आया. जुलूश के स्वागत के लिए रास्तों में खड़े मुस्लिम समाज के लोग भी तिरंगों के साथ नजर आएं. स्थानीय लोग इस पहल की सराहना करते रहें साथ ही इसे देश की एकता और अखंडता पर सवाल उठाने वालों को करारा जबाब देने की बात कहते नजर आएं.
बाईट: हाफिज शेर अली: स्थानीय निवासीConclusion:वीओ तीन: भारत को हमेशा से गंगा- जमुनी तहजीब का देश कहा जाता है और अनेकता में एकता सदियों से हमारी पहचान रही है. देश प्रेम और राष्ट्र भक्ति की यहां रहने वाले करोड़ों लोगों को एक सूत्र में पिरोती आई है और आगे भी पिरोती रहेंगी.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.