मुरादाबाद : जनपद की कुंदरकी विधानसभा में शोषित-वंचित सम्मेलन में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह भारत के मुसलमान हैं. वह चाहते हैं कि उन्हें इज्जत मिले. कहा कि यदि मुसलमान उनकी बात मानेंगे तो पूरी कौम को सम्मान मिलेगा.
गौरतलब है कि मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा में AIMIM पार्टी की तरफ से शोषित-वंचित समाज की जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में ओवैसी ने कहा, 'उत्तरखंड के धर्म संसद में मुसलमानों को खत्म करने की बात की जाती है लेकिन ऐसी बात करने वाले किसी भी आदमी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ये कहते हैं इस्लाम में मुस्लिम महिलाओं का सम्मान नहीं होता. जनवरी की पहली तारीख को मुस्लिम महिलाएं उठतीं हैं तो देखती हैं कि उनको बेचा जा रहा था. नजीब की मां की भी तस्वीर लगा दी गयी. मोदी जी! तुम झूठ बोलते हो. तुम मुस्लिम बहनों को नहीं मानते'.
मंच से असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हम मजबूत नहीं थे. आपने पहले वोट दिया. आपका शुक्रिया. इस बार विधानसभा चुनाव में अब हम मजबूत हैं. ओवैसी ने कहा, 'मैं भारत का मुसलमान हूं, मैं चाहता हूं कि मुझे इज़्ज़त मिले. मैं तुमसे कह रहा हूं, तुम मेरी बात को समझ जाओगे तो भारत में हमें सम्मान मिलेगा'.
यह भी पढ़ें : ATS सेंटर उद्घाटन: सीएम योगी बोले- सपा के बदलते रंग को देखकर गिरगिट भी शर्मा रहा होगा
उन्होंने कहा कि उत्तरखंड में धर्म संसद में मुसलमानों को खत्म करने की बात की जाती है. रायपुर में धर्म संसद लगती है जहां कांग्रेस की सरकार है. मुसलमानों को ख़त्म करने की बात की जाती है. उत्तराखंड में बीजेपी की और छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस की सरकार है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है.
'जिंदा हूं, जिंदा होने का सबूत देता हूं'
औवैसी ने कहा, 'राजनीतिक पार्टियां कहतीं हैं कि मैं (ओवैसी) भड़काऊ भाषण देता हूं, मैं भड़काऊ भाषण नहीं देता. मैं जिंदा हूं, ज़िंदा होने का सबूत देता हूं'. उन्होंने कहा, 'संविधान बचाना भड़काऊ भाषण है तो हम इस तरह की बात करते रहेंगे. मैं खुलेआम बोल रहा हूं कि हमें खत्म कर दो, मिटा दो. इसके लिए मोदी कोशिश तो बहुत कर रहे हैं, आज कल बहुत जिम कर रहे है'.
'मोदी झूठ बोलते हैं, मुस्लिम बहनों को बहन नहीं मानते'
ओवैसी ने कहा, 'जनवरी की पहली तारीख को मुस्लिम महिलाएं उठतीं हैं तो उन्होंने देखा कि सोशल साइड पर उनकी तस्वीर लगाकर उन्हें बेचा जा रहा है, नजीब की मां की भी तस्वीर लगा दी गई. मोदी जी! तुम झूठ बोलते हो. तुम मुस्लिम बहनों को बहन नहीं मानते'.
उन्होंने कहा कि मोदी ने तीन तलाक पर कहा था कि मुस्लिम बहनें हमारी बहनें हैं. क्या मुस्लिम बच्चियों की इज्जत नहीं है. उन्होंने कहा, 'क्या तुम मुसलमानों के बच्चों के प्रधानमंत्री नहीं हो. यह कहते हैं इस्लाम में मुस्लिम महिलाओं का सम्मान नहीं होता. दुनिया का सबसे पहला विश्वविद्यालय मुस्लिम ने बनाया जिसका नाम फातिमा था'.
उन्होंने आगे कहा, ' इस्लाम में सबसे पहली शहादत महिला ने दी जिनका नाम सुमय्या था. हमारी बहनों ने CAA-NRC रोका, हमारे ऊपर जुल्म होगा तो हमारी बेटियां घर से बाहर निकलेंगी'.
जनसभा में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद, पवन अंबेडकर भी मौजूद रहे. पूर्व ब्लाॅक प्रमुख बसपा नेता हाफिज वारिश ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ AIMIM पार्टी का दामन थामा.