मुरादाबाद : संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत (youth dies under suspicious circumstances) के बाद परिजनों ने मुरादाबाद हरिद्वार मार्ग (Moradabad Haridwar Road) पर शव रखकर जाम लगा दिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों की पिटाई से युवक की मौत (Youth dies due to beating of policemen) हुई है. परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को युवक और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. सूचना पर मृतक का साला आ गया जिसने डायल 112 पर फोन किया. डायल 112 आने के बाद उन्होंने युवक के साथ मारपीट की, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी.
परिजनों के जाम लगाने के बाद भारी संख्या में मौके पर पुलिस पहुंच गयी, जिसके बाद परिजनों की तरफ से तहरीर लेकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. उसके बाद परिजनों की तरफ से जाम खोला गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
.
मुरादाबाद जनपद के थाना भोजपुर के सेहल के रहने वाला भूपेंद्र पांडेय की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत के बाद परिजनों ने मुरादाबाद हरिद्वार मार्ग पर एक निजी अस्पताल के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. सड़क पर जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों ने बड़ी मुश्किल से समझा-बुझा कर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुलवाया.
भूपेंद्र के पिता विनोद का आरोप लगाया कि भूपेंद्र और साधना का किसी बात को लेकर सुबह झगड़ा हो गया था. साधना ने झगड़े की सूचना अपने भाई को दे दी. सूचना मिलने पर साधना का भाई भी अपनी बहन के घर आ गया, जिसके बाद उसने डायल 112 पर झगड़े की सूचना दी.
इसे भी पढ़ेंः सुसराल में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों का आरोप है कि उसके बाद पुलिस आयी और भूपेंद्र को मारते-पीटते हुए गाड़ी में बैठकर ले गयी. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि भूपेंद्र की पुलिस की गाड़ी में ही पिटाई की वजह से मौत हो गयी और उसको रास्ते मे फेंक कर चली गयी.
परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो परिजन उपचार के लिए मुरादाबाद एक निजी अस्पताल में ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर सड़क जाम कर दिया.
जाम खुलवाने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
भूपेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मुरादाबाद हरिद्वार सड़क मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. जाम लगने की मिली सूचना पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मृतक के परिजनों को जब पुलिस की तरफ से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन मिला, उंसके बाद जाम खोला गया.
एसपी देहात विद्या सागर मिश्र (SP Dehat Vidya Sagar Mishra) ने बताया कि मुरादाबाद जनपद के थाना भोजपुर में एक युवक की मौत हो गयी. परिजन का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उस युवक की मौत हुई है, जिसके बाद परिजनों ने जाम लगा दिया था. परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ जांच की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप