मुरादाबादः मंगलवार को सीजेएम कोर्ट के गेट पर एक अधिवक्ता पर तीन महिलाओं समेत पांच लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले के बाद काफी संख्या में अधिवक्ता सीजेएम कोर्ट पर इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया. हमला करने वाली तीनों महिलाओं को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर महिलाओं सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. घटनास्थल पर भीड़ देखते हुए काफी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया.
धारा 307 में दर्ज हुआ मुकदमा
घायल अधिवक्ता रफीक ने बताया कि वह कोर्ट में सुनवाई के लिए गए थे. कोर्ट से निकलते समय महिलाओं से रास्ता छोड़कर खड़े होने के लिए कहा जिसके बाद महिलाओं ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. रफीक के अनुसार वहां तीन महिला और दो पुरष थे. सभी के खिलाफ धारा 307 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. उन्होंने बताया कि इन लोगो का बहुत बड़ा गैंग है पहले से इनके ऊपर मुकदमे दर्ज हैं.
गेट पर खड़ी महिलाओं ने किया हमला
बार एशोसिएशन के महासचिव अभिषेक भटनागर ने बताया कि उनके साथी अधिवक्ता सीजीएम कोर्ट में गए थे . कोर्ट के दो दरवाजे है जिसमें से एक दरवाजा बंद कर दिया गया था. एक दरवाजे पर बहुत अधिक भीड़ थी. गेट पर खड़ी महिलाओं से रास्ते से निकलने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद महिलाओं ने उनके साथी पर जान लेवा हमला कर दिया. अधिवक्ता ने कोर्ट के अंदर भागकर अपनी जान बचाई.
यह भी पढ़ेंः-मुरादाबाद: जिला अस्पताल में स्टाफ की बड़ी चूक, टीबी के मरीज को बताया कोरोना का संदिग्ध
अधिवक्ता के ऊपर कुछ महिलाओं ने जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद अधिवक्ताओं ने कोर्ट के सामने हंगामा कर रहे थे. महिलाओं का आरोप है कि अधिवक्ता ने धक्का मुक्की की थी. बाकी यह जांच का विषय है. पूरे मामले की जांच की जाएगी उसके बाद ही कुछ कहा जाएगा.
-लक्ष्मी शंकर, एडीएम प्रशासन