मुरादाबाद: जिले के ईदगाह मैदान में सीएए के खिलाफ चल रहे धरने पर प्रशासन ने सख्ती बरती है. प्रशासन ने पुलिस की रिपोर्ट के बाद आयोजकों और धरने में शिरकत करने वाले लोगों के खिलाफ 1 करोड़ 44 लाख रुपये का नोटिस भेजा है. ईदगाह मैदान में चल रहे धरने में कांग्रेस नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने भी एक दिन शिरकत की थी, जिसके बाद उन्हें भी प्रशासन ने 10 लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद करने के लिए नोटिस जारी किया है. प्रशासन के नोटिस का अभी तक इमरान ने कोई जवाब नहीं दिया है.
गलशहीद थाना क्षेत्र में 28 जनवरी से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है. प्रशासन ने अब मामले में सख्ती दिखाते हुए आयोजकों और कार्यक्रम में शिकरत करने वालों के खिलाफ वसूली के लिए नोटिस जारी किया है. सीओ कटघर और एसओ गलशहीद की रिपोर्ट को आधार बताते हुए प्रशासन ने धरने की सुरक्षा पर हर रोज 13 लाख 44 हजार रुपये के खर्चे का अनुमान लगाया है. प्रशासन ने अब तक कुल 1 करोड़ 44 लाख रुपये के खर्चे का नोटिस 116 से ज्यादा लोगों को दिया है. प्रशासन के मुताबिक शहर में कानून-व्यवस्था बिगड़ने पर आयोजकों से यह रकम वसूल की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचे सपा और कांग्रेस के नेता, पुलिस ने घटना से किया इनकार
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी एक दिन शिरकत की थी. प्रशासन ने इमरान को दिए नोटिस में धरना प्रदर्शन को अवैध करार देते हुए उन्हें निजी मुचलके पर पाबंद करने की सिफारिश की थी. साथ ही 12 फरवरी को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था. 12 फरवरी को इमरान नहीं पहुंचे, ऐसे में उनके खिलाफ अगली कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि ईदगाह मैदान में अभी भी धरना जारी है और प्रशासन हर रोज 13 लाख रुपये खर्चे में जोड़ कर नोटिस जारी कर रहा है. प्रशासन के मुताबिक, यदि शहर में कानून-व्यवस्था खराब होती है तो आयोजकों से यह रकम वसूल की जाएगी.