ETV Bharat / state

मुरादाबाद में मिले 91 नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 1001 - मुरादाबाद कोरोना न्यूज

यूपी के मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिले में सोमवार को को 91 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 1001 पहुंच गई है. वहीं अब तक 43 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

moradabad covid-19 news
बढ़ रहे कोरोना के मामले
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 10:16 PM IST

मुरादाबाद: जनपद में सोमवार को कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम तक 91 नए मामलों की पुष्टि की गई है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार की संख्या पार कर गया है. जनपद में पिछले चौबीस घण्टे में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. हर दिन तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों के बाद जहां लोग दहशत में हैं, वहीं अस्पतालों में अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज
जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को जनपद में एक दिन में सबसे ज्यादा 91 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में सोमवार सुबह 16 और देर शाम 71 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गई है. निजी लैब की रिपोर्ट में भी 4 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.

moradabad covid-19 news
सीएमओ एमसी गर्ग

लखनऊ लैब से प्राप्त रिपोर्ट में सबसे ज्यादा बैंक कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. बंधन बैंक के चार, प्रथमा बैंक के तीन कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. जांच रिपोर्ट में अगवानपुर के दो, लाजपतनगर के एक, सिविल लाइन के तीन, लाइनपार के तीन, कंजरी सराय के दो, पटेल नगर के 3, बालाजी सराय के 3 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. साथ ही संक्रमितों के नजदीकी सम्पर्कों की भी जांच कराई जा रही है.

जुलाई में बढ़ा मरीजों का आंकड़ा
जनपद में जून के आखिरी दिनों में जहां मरीजों का आंकड़ा 478 तक था, वहीं जुलाई महीने में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल स्थित लैब, ट्रूनेट मशीन, लखनऊ लैब के साथ निजी अस्पतालों से भी मरीजों की जांच कराई जा रही है. संक्रमित मरीजों में गम्भीर लक्षणों वाले मरीजों को मंडल स्तरीय कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जबकि बिना लक्षणों वाले मरीजों का जिला अस्पताल और विवेकानन्द अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

जिले में कुल 43 संक्रमितों की मौत
जनपद में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1001 हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या 43 पहुंच गई है. जुलाई महीने में संक्रमण की रफ्तार पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा है. जिला प्रशासन ने जहां अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. वहीं आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार ज्यादा तेज होने की आशंका से अधिकारी भी चिंतित हैं. अनलॉक पार्ट 1.0 में लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर नियमों की अनदेखी का नतीजा अब लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के तौर पर सामने आ रहा है. प्रशासन की तमाम अपीलों के बाद भी बाजारों में अभी भी सामाजिक दूरी के नियम का पालन बमुश्किल हो रहा है.

मुरादाबाद: जनपद में सोमवार को कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम तक 91 नए मामलों की पुष्टि की गई है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार की संख्या पार कर गया है. जनपद में पिछले चौबीस घण्टे में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. हर दिन तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों के बाद जहां लोग दहशत में हैं, वहीं अस्पतालों में अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज
जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को जनपद में एक दिन में सबसे ज्यादा 91 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में सोमवार सुबह 16 और देर शाम 71 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गई है. निजी लैब की रिपोर्ट में भी 4 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.

moradabad covid-19 news
सीएमओ एमसी गर्ग

लखनऊ लैब से प्राप्त रिपोर्ट में सबसे ज्यादा बैंक कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. बंधन बैंक के चार, प्रथमा बैंक के तीन कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. जांच रिपोर्ट में अगवानपुर के दो, लाजपतनगर के एक, सिविल लाइन के तीन, लाइनपार के तीन, कंजरी सराय के दो, पटेल नगर के 3, बालाजी सराय के 3 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. साथ ही संक्रमितों के नजदीकी सम्पर्कों की भी जांच कराई जा रही है.

जुलाई में बढ़ा मरीजों का आंकड़ा
जनपद में जून के आखिरी दिनों में जहां मरीजों का आंकड़ा 478 तक था, वहीं जुलाई महीने में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल स्थित लैब, ट्रूनेट मशीन, लखनऊ लैब के साथ निजी अस्पतालों से भी मरीजों की जांच कराई जा रही है. संक्रमित मरीजों में गम्भीर लक्षणों वाले मरीजों को मंडल स्तरीय कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जबकि बिना लक्षणों वाले मरीजों का जिला अस्पताल और विवेकानन्द अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

जिले में कुल 43 संक्रमितों की मौत
जनपद में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1001 हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या 43 पहुंच गई है. जुलाई महीने में संक्रमण की रफ्तार पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा है. जिला प्रशासन ने जहां अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. वहीं आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार ज्यादा तेज होने की आशंका से अधिकारी भी चिंतित हैं. अनलॉक पार्ट 1.0 में लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर नियमों की अनदेखी का नतीजा अब लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के तौर पर सामने आ रहा है. प्रशासन की तमाम अपीलों के बाद भी बाजारों में अभी भी सामाजिक दूरी के नियम का पालन बमुश्किल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.