मुरादाबाद: लॉकडाउन के दौरान पहले राजस्थान के कोटा में फंसे स्टूडेंट को और अब प्रदेश के प्रयागराज में फंसे स्टूडेंट्स को उनके शहरों तक बसों के माध्यम से पहुंचाया गया. प्रयागराज से एक बस से 34 स्टूडेंट्स गुरुवार देर शाम मुरादाबाद जनपद पहुंचे.
सभी स्टूडेंट्स को एसएस चिल्ड्रन अकेडमी में रोका गया. सभी का मेडिकल परीक्षण कर, नाम, पता की जांच करने के बाद उनके घर भेजा जाएगा.
प्रयागराज से आये स्टूडेंट शिवम यादव ने बताया कि वह मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार का रहने वाला है. अभी मेडिकल टेस्ट के बाद घर जाएंगे. सरकार के इस फैसले से हम खुश हैं कि सभी स्टूडेंट्स को उनके घर पहुंचाया गया. शिवम ने कहा कि सरकार से अपील है कि जो दैनिक मजदूर हैं उनको भी घर भेजने की व्यवस्था की जाए.
एडीएम प्रशासन लक्ष्मी शंकर ने बताया कि प्रयागराज से कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र, सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले 34 छात्रों को बस से मुरादाबाद लाया गया है. सभी का मेडिकल चेकअप के बाद नाम व पता का वेरिफिकेशन होने के बाद घर भेज दिया जाएगा.